Delhi Government School: राजधानी में पहली बार दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में एक साथ जॉइंट मेगा पीटीएम (पैरेंट टीचर मीटिंग) का आयोजन किया जाएगा. एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 3 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 30 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा. 


शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मेगा पीटीएम में अभिभावक जरूर शामिल हों. अपने बच्चों की पढ़ाई के विषय में जानने के साथ-साथ स्कूल की बेहतरी के लिए भी सुझाव दें. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पेरेंट्स की भागीदारी 97 फीसदी बढ़ी थी. उसी रिपोर्ट को देखते हुए जॉइंट मेगा पीटीएम आयोजन का फैसला किया है.


पेरेंट्स को भागीदार बनाना होगा


शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुझे यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि रविवार 30 अप्रैल को दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूल मिलकर मेगा पीटीएम का आयोजन करने जा रही है. शिक्षा के प्रक्रिया में पेरेंट्स शुरू से ही एक बहुत महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर रहे हैं. दिल्ली सरकार का ये मानना है कि कि अगर हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है तो हमें पेरेंट्स को शिक्षा की प्रक्रिया में भागीदार बनाना होगा.


भागीदार बनाने का काम किया


शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार आने से पहले लोगों के मन में अवधारणा थी कि पीटीएम एक ऐसी चीज़ है जो सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में ही संभव है. पीटीएम उनके लिए है जिनके माता पिता पढ़े लिखे हों. लेकिन हमने इस अवधारणा को बदलने का काम किया और और मेगा पीटीएम जैसे अनूठे प्रयासों से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उनके बच्चों की पढाई के साथ-साथ स्कूल में भागीदार बनाने का काम किया. 


पीटीएम में जरूर शामिल हों- आतिशी 


आतिशी ने कहा मेरी दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स से अपील है कि 30 अप्रैल को पीटीएम में जरूर शामिल हों. इस पीटीएम में पेरेंट्स के साथ मिशन बुनियाद से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को साझा किया जाएगा, जिसमें बच्चों को बेहतर बुनियादी शिक्षा देना हमारा मुख्य फोकस होगा.


शिक्षा देश को बदलने का सबसे बड़ा जरिया


मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि शिक्षा समाज और देश को बदलने का सबसे बड़ा जरिया है. शिक्षा मॉडल में शिक्षक, बच्चे और पेरेंट्स 3 मुख्य स्टेकहोल्डर होते हैं. माता-पिता की बच्चों के पढाई में भागीदारी बेहद अहम होती है. इसलिए अब दिल्ली सरकार के स्कूलों के बाद एमसीडी के स्कूलों में भी मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है.


भागीदारी 97 फीसदी बढ़ी


उन्होंने कहा कि एससीईआरटी की रिपोर्ट के अनुसार मेगा पीटीएम के बाद से दिल्ली सरकार के स्कूलों में पेरेंट्स की भागीदारी 97 फीसदी बढ़ी थी. उसी रिपोर्ट को देखते हुए हमने फैसला लिया कि आने वाली 30 अप्रैल को एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूलों में जॉइंट मेगा पीटीएम का आयोजन किया जायेगा. इस मेगा पीटीएम से स्कूलों में बच्चों की पढाई में पेरेंट्स की भागीदारी बढ़ेगी. 


पेरेंट्स-टीचर्स के बीच में गैप कम होगा


एमसीडी स्कूलों में पेरेंट्स और टीचर्स के बीच में जो गैप था वो कम होगा. टीचर्स, पेरेंट्स को उनके बच्चों के विषय में फीडबैक दे सकेंगे‌. स्कूल ने बच्चों के लिए आने वाले समय में जो रणनीतियां तय की है उसके विषय में पेरेंट्स को सूचित कर सकेंगे.


मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली मेगा पीटीएम एमसीडी के स्कूलों के लिए बहुत ही क्रांतिकारी कदम साबित होगा. स्कूलों में पेरेंट्स की सहभागिता बढ़ने से एमसीडी के स्कूलों में बड़ा बदलाव आएगा. मेगा पीटीएम के माध्यम से हमारे शिक्षक पेरेंट्स को बतायेंगे कि कैसे स्कूल के बाद घर में वे बच्चों के लिए पढ़ने-लिखने का बेहतर माहौल तैयार कर सकते हैं. पीटीएम के माध्यम से पेरेंट्स स्कूल के बेहतरी के विषय में अपने सुझाव भी दे सकेंगे.


ये भी पढ़ें: 'जगदीश शेट्टार को BJP ने टिकट नहीं दिया क्योंकि...', राहुल गांधी का पूर्व सीएम को लेकर बड़ा दावा