American Airlines Pee-gate Case: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एक भारतीय नागरिक को दिल्ली एयरपोर्ट पर कथित तौर पर अपने सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोप में पकड़ा गया है. अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार (24 अप्रैल) को ये जानकारी दी. एयरलाइंस के कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी यात्री शराब के नशे में था और उसने बहस के दौरान अपने सह-यात्री पर पेशाब कर दिया.
ये घटना अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA 292 में हुई थी और आरोपी यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने रविवार को रात करीब 9 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पकड़ लिया था. एयरलाइंस ने लैंडिंग से पहले मामले की सूचना दिल्ली हवाईअड्डे को दी और मामले में शामिल दोनों यात्रियों को बाद में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.
पीड़ित यात्री ने शिकायत दर्ज कराई
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पीड़ित यात्री ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नागरिक उड्डयन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है. यात्री के अनियंत्रित व्यवहार के बारे में एयरलाइंस के कर्मचारियों की ओर से दी गई शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की गई. सह-यात्रियों पर किसी के पेशाब करने के संबंध में कोई पुष्ट साक्ष्य या शिकायत नहीं दी गई.
वहीं अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट में किसी घटना के संबंध में एयरलाइंस के क्रू ने दिल्ली में पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. हाल के दिनों में यात्रियों के कथित तौर पर शराब पीने के बाद सह-यात्रियों पर पेशाब करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. पिछले साल 26 नवंबर को एक नशे में धुत व्यक्ति ने एअर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट के बिजनेस क्लास में करीब 70 वर्षीय महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था.
एअर इंडिया की फ्लाइट में भी हुई थी ऐसी घटना
ये मामला जनवरी में सामने आया था और दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. एअर इंडिया ने आरोपी यात्री पर 30 दिन का यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था. इस तरह की दूसरी घटना 6 दिसंबर, 2022 को एयर इंडिया पेरिस-नई दिल्ली की उड़ान में दर्ज की गई थी, जब एक यात्री ने कथित तौर पर खाली सीट पर और एक साथी महिला यात्री के कंबल पर उस वक्त पेशाब कर दिया था जब वह टॉयलेट गई थीं.
ये भी पढ़ें-