नई दिल्ली: दिल्ली में आज से शराब सस्ती हो जाएगी. अरविंद केजरीवाल की सरकार का दिल्ली में बिकने वाली शराब पर से 70 फीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स खत्म करने का फैसला आज से प्रभावी हो जाएगा.


आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली सरकार ने शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य पर स्पेशल कोरोना टैक्स लगाने का फैसला किया था. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण राज्य का खजाना बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. अतिरिक्त राजस्व के लिए शुल्क लगाया था. बहरहाल, सरकार ने शराब पर वैट को 20 से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया है.


गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले महीने करीब 40 दिनों के बाद शराब की दुकाने खोलने की अनुमति दी गई थी. 4 मई से जब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ तब दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया.


हालांकि सरकार के इस फैसले से दिल्ली में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की तस्वीरें भी सामने आईं. 4 मई देर रात दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस के नाम से टैक्स लगाने का फैसला किया और 5 मई से बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई थीं.


ये भी पढ़ें:


WHO ने पहले कहा- बिना लक्षण वाले मरीज़ों से कोरोना के फैलने का खतरा बेहद कम, अब दी सफाई


केजरीवाल के ट्वीट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का निशाना, कहा- सीएम अपनी नाकामी दूसरों पर छोड़ना चाहते हैं