By Election in Sangrur: पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) में खाली पड़ी लोकसभा सीट (Loksabha Seat) के लिए 23 जून को उपचुनाव (Byelection) होना है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के उम्मीदवार (Candidate) गुरमेल सिंह (Gurmel Singh) का चुनाव प्रचार (Election Campaign) करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) कल (रविवार) संगरूर में रोड शो (Road Show) करने वाले हैं. उधर पंजाब के सीएम (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में भारी बहुमत से मिली जीत से गदगद आप (AAP) के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का भी है.


संगरूर सीट पर भगवंत मान सांसद थे लेकिन इन विधानसभा चुनावों में उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री बन गए इसके बाद से ये सीट खाली है. आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत का फायदा उठाना चाहती है. इसके लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. तो वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं कि इस बार आप पार्टी की जमीन खिसकती नजर आ रही है इसलिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है.


भगवंत मान की पहली सियासी परीक्षा


सत्ता की कमान संभालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ये पहली सियासी परीक्षा है. भगवंत मान के लिए ये उपचुनाव इसलिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है क्योंकि वे इस सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. इस उपचुनाव को लेकर उनकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम मान अपने भाषणों में संगरूर संसदीय सीट को आम आदमी पार्टी की सियासी राजधानी बता रहे हैं. उपचुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और सभी दलों के नेताओं ने अपनी सरगर्मियों को गति दे दी है लेकिन मतदाताओं की अजीब खामोशी यहां नए समीकरण बनने के संकेत जरूर दे रही है.


सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत


संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Loksabha Seat) पर चुनाव प्रचार (Election Campaign) अंतिम चरण (Last Stage) में पहुंच गया है. इस सीट को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party), दोनों अकाली दल (Akali dal), कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने अपनी राजनीतिक ताकत (Political Power) झोंक दी है. चुनाव प्रचार करने के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं उसके बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में कोई भी पार्टी कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती. कहा जा रहा है कि इस चुनाव का नतीजा (Election Result) जो भी आए लेकिन ये नतीजा पंजाब की राजनीति (Punjab Politics) में बड़े फेरबदल और हैरान करने वाला होगा.


ये भी पढ़ें: Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी


ये भी पढ़ें: Sangrur LS Byelection: संगरूर लोकसभा उपचुनाव में AAP अजमा रही अपना हर दांव-पेंच, CM ने 6 मंत्रियों को उतारा चुनावी प्रचार में