नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ओम प्रकाश शर्मा को अगले सत्र के लिए निलंबित कर दिया. हालांकि विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के अनुरोध के बाद निलंबन को वापस ले लिया गया.


दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन के अंत में, नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने गोयल से ओम प्रकाश शर्मा को माफ करने और उन्हें विधानसभा के अगले सत्र में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया, जिस पर अध्यक्ष ने सहमति व्यक्त की. अध्यक्ष ने कहा, “कृपया यह सुनिश्चित करें कि वह सदन का सम्मान करें. मैं उनके खिलाफ अपनी कार्रवाई वापस लेता हूं."


गौरतलब है कि बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सोमनाथ भारती के बारे में व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद भारती समेत आप के कुछ विधायक सदन के आसन के निकट आ गए और बिष्ट से माफी की मांग करने लगे.


इसके बाद मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल बाजपेयी समेत बीजेपी विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. अध्यक्ष ने आप विधायकों को अपनी सीटों पर लौटने का निर्देश दिया और बिष्ट से माफी मांगने को भी कहा. उन्होंने बीजेपी के अन्य विधायकों से भी शांति बनाए रखने की अपील की.


बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, लेकिन ओम प्रकाश शर्मा और जितेंद्र महाजन चिल्लाते रहे. अध्यक्ष ने महाजन को 10 मिनट के लिए सदन से बाहर जाने को कहा और ओम प्रकाश शर्मा को सदन नहीं चलने देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.


ओम प्रकाश शर्मा नहीं माने और उन्होंने मोहन सिंह बिष्ट से माफी मांगने के अध्यक्ष के फैसले पर सवाल उठाया, जिसके बाद गोयल ने उन्हें अगले सत्र के लिए निलंबित करने का आदेश दिया. गोयल ने फैसला सुनाया, 'मैं सदन के अगले सत्र के लिए ओम प्रकाश शर्मा को निलंबित करता हूं.' इस फैसले के बाद बीजेपी के सभी विधायक सदन से बाहर चले गए, लेकिन बाद में वे लौट आए. सत्तर सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के आठ जबकि आम आदमी पार्टी के 62 सदस्य हैं.


इसे भी पढ़ेंः
राहुल गांधी ने ली कोरोना वैक्सीन, दो दिन नहीं पहुंचे संसद


विधान परिषद में उठा 10 महीने के अयांश का मामला, कहा- 16 करोड़ के इंजेक्शन पर सरकार ले संज्ञान