नई दिल्ली: दिल्ली में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी (एपिडेमिक) घोषित किया गया है. दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार 21 मई को दिल्ली में करीब 200 म्यूकोरमाइकोसिस कर मामले थे, जबकि गुरुवार 27 मई को 153 नए मामलों की पुष्टि से साथ इसकी संख्या 773 हो गई.


दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी अस्पताल ब्लैंक फंगस संक्रमण का पता लगाने, जांच और इलाज करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे. अस्पताल ब्लैक फंगस के प्रत्येक संदिग्ध और पुष्ट मामलों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देंगे.


बता दें कि ब्लैक फंगस उन लोगों में ज्यादा फैल रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कोविड, डाइबिटिज, गुर्दे की बीमारी, हृदय रोग, उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कम है. साथ ही जो आर्थराइटिस (गठिया) जैसी बीमारियों की वजह से दवाओं का सेवन करते हैं.


डॉक्टर्स का कहना है कि अगर ऐसे मरीजों को स्टेरॉयड दी जाती है तो उनकी प्रतिरोधक क्षमता और कम हो जाएगी जिससे फंगस को प्रभावी होने का मौका मिलेगा. ऐसे में डॉक्टर स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.


दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में करीब दो सप्ताह से लगातार कमी देखी जा रही है. शुक्रवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के 1,072 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई. यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही है. संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 1500 से नीचे रही है.


ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब मिला Yellow Fungus का मरीज, जानें कितना खतरनाक और क्या हैं इसके लक्षण?