नई दिल्ली: दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश सतीश आज सुबह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वेद प्रकाश ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. वेद प्रकाश 2015 में आप की लहर में करीब 51 हजार वोटों से विधायकी का चुनाव जीते थे.

वेद प्रकाश दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा, "मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे विधायक बनाया था."

बीजेपी का दामन थामने के बाद वेद प्रकाश ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, "मैं आप में एक उम्मीद लेकर गया था लेकिन कोई बदलाव नहीं दिखा. मेरा कोई स्वार्थ नहीं है. अगर मैं स्वार्थी होता तो विधायक पद से कभी इस्तीफा नहीं देता."

वेद प्रकाश ने कहा मैंने गांव-देहात में बदलाव की लड़ाई शुरू की. लेकिन जो विधायक काम की बात करता है उसे पार्टी में दबा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में बदलाव होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बारे में वेद प्रकाश ने कहा कि वह संत है और यूपी में बदलाव लाएंगे.

अब क्या होगा?

विधायकी से वेद प्रकाश के इस्तीफे के बाद अब यहां दोबारा चुनाव होगा. यानी इसका सीधा मतलब है कि 70 में 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के लिए एमसीडी चुनाव के बाद विधानसभा की एक सीट के चुनाव में भी पार्टी को बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा.