चंडीगढ़/नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. वह भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करते देखा गया था. घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट की है.

गश्त कर रहे एक बीएसएफ के दल की नजर घुसपैठिए पर पड़ी

सूचना है कि गुरदासपुर सेक्टर के परिहारपुर में गश्त कर रहे एक बीएसएफ के दल की नजर घुसपैठिए पर पड़ी. वह सीमा पर लगी बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहा था. उसे कई बार रोकने की कोशिश की गई लेकिन, नहीं मानने पर उसे मार गिराया गया.

घेराबंदी कर दी गई है और पूरे इलाके में गहन छानबीन चल रही है

पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पूरे इलाके में गहन छानबीन चल रही है. यह तस्दीक की जा रही है कि कहीं इसके साथ कोई और तो नहीं था जो पहले ही घुस गया हो ! सुरक्षा बल के अधिकारी अब मारे गए घुसपैठिए की पहचान की कोशिश भी कर रहे हैं.