नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्यों असम, त्रिपुरा और मणिपुर में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं. पूर्वात्तर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बाढ़ के चलते मणिपुर में एक आईएएस ऑफिसर ने मिसाल कायम की है. यहां आईएएस ऑफिसर लोगों को बचाने के लिए पानी में उतर गए.


आईएएस दिलीप सिंह की एक तस्वीर ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में  नीले रंग की कमीज पहने दिलीप सिंह आधे पाने में डूबे हुए हैं और लोगों को मदद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आईएएस दिलीप सिंह बाढ़ नियंत्रण विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं. इसी दौरान वह खुद भी पानी में उतरकर लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं.



मणिपुर में बाढ़ से हालात इतने खराब हैं कि मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव को भी नाव से ऑफिस जाना पड़ा.


त्रिपुरा में 24 घंटे में 3500 परिवार बेघर 

पूर्वोत्तर में भारी बारिश के कारण अकेले त्रिपुरा में ही पिछले 24 घंटे में 3500 परिवार बेघर हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कल सुबह से पश्चिमी त्रिपुरा के सदर उप-क्षेत्र में 500 से अधिक परिवारों के मकान बाढ़ में डूब जाने के कारण उन्हें छह राहत शिविरों में ले जाया गया है. राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 3500 परिवारों को 89 राहत शिविरों में ले जाया गया है.

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण इम्फाल घाटी में बाढ़ आ गई है. वहीं, पूर्वी इम्फाल, पश्चिमी इम्फाल, थौबल और बिष्णुपुर लगभग डूब गए हैं.

असम में 222 गांवों में 1,48,912 लोग प्रभावित 

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण असम के 222 गांवों में 1,48,912 लोग प्रभावित हुए हैं. नाधर क्षेत्र में लोंगाई नदी से पानी बाहर आने के कारण करीमगंज की बराक घाटी सबसे अधिक प्रभावित हुई है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने जिले से 124 लोगों को निकाला है. अधिकारियों ने 71 राहत शिविर सक्रिय कर दिए हैं. आज मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने असम में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया है.



इंफाल घाटी में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद

मौसम विभाग ने मेघालय और असम में और बारिश होने के साथ ही नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. शिक्षा निदेशालय (स्कूल) ने जिरिबाम जिले को छोड़कर पूरी इंफाल घाटी में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में आज और कल के लिए अवकाश की घोषणा की है. वैसे आज सुबह बारिश थम गयी लेकिन मौसम विभाग ने 15 जून तक बारिश होने का अनुमान लगाया है.

थाउबॉल जिले में कम से कम सौ मकानों में उफनती थाउबॉल नदी का पानी घुस गया. ऐसे में लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली. अधिकारियों के अनुसार राजधानी इंफाल के मिनुथोंग में इंफाल नदी अधिकतम बाढ़ स्तर पर बह रही है. इरिलबुंग और लिलोंग नदियां भी खतरे के निशान पर बह रही हैं.