रांची: झारखंड के गोड्डा जिले में भीड़ ने मवेशी चोर होने के शक में दो मुस्लिमों की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि जिले के देवदंड थाना क्षेत्र में मवेशी चुराने के संदेह में भीड़ ने दो लोगों सिरबुद्दीन अंसारी (35) और मुर्तजा अंसारी को पकड़ा और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. संथाल परगना के डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि आदिवासी बहुल दुल्लु गांव के मुंशी मूर्मू के घर से पांच लोगों ने कथित रूप से भैंस चुरा ली थी.


जिसके बाद गांव वालों ने पांच लोगों का पीछा किया और जिसमें से दो लोगों को भीड़ ने बनवटी गांव के पास पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि गुस्साई भीड़ ने दो की वहीं पर हत्या कर दी और तीन अन्य भागने में कामयाब रहे. भीड़ ने हत्या के बाद दोनों शवों को वापस दुल्लु गांव लाए. भीड़ का दावा था कि पांचों ने 13 भैंसें चुराई थी. जिले के एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि भीड़ के शिकार बने सिरबुद्दीन और मुर्तजा तलझारी गांव के रहने वाले थे.


पीट-पीट कर हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ पुलिस ने हत्या और दंगा भड़काने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गांव वालों की शिकायत के आधार पर मवेशी चोरी का भी केस दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि यह पूरा मामला मवेशी चोरी का है. इलाके में तनाव न हो इसके लिए मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है.


पहली भी भीड़ का शिकार बन चुके हैं मुस्लिम
झारखंड में पहली बार नहीं है जब भीड़ ने मवेशी कारोबार से जुड़े लोगों की हत्या की है. पिछले साल मार्च में रामगढ़ जिले में एक शख्श की भीड़ ने बीफ रखने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में झारखंड की एक अदालत ने पिछले साल जून में बीजेपी के एक कार्यकर्ता समेत 10 लोगों को दोषी ठहराया था.


बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, तीन दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं