IAF Israeli Heron Drones: दुश्मन के खतरों से निपटने के लिए भारतीय सेना को लगातार मजबूत किया जा रहा है. मेक इन इंडिया के तहत आधुनिक हथियार से लेकर मिसाइल और ड्रोन्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस बीच भारतीय वायुसेना का 'प्रोजेक्ट चीता' जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) अब मेक इन इंडिया के तहत अपने 'प्रोजेक्ट चीता' को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत देश के रक्षा निर्माता इजरायली 'हेरोन ड्रोन्स' (Heron Drones) को मारक क्षमताओं से लैस करेंगे. 


प्रोजेक्ट चीता (Project Cheetah) के तहत हेरोन ड्रोन्स को अपग्रेड किया जाना है. इस ड्रोन्स को इजरायल की मदद से दुश्मन के खिलाफ जंग लड़ने के लायक बनाया जाएगा.


आधुनिक मिसाइलों से लैस करने की योजना


प्रोजेक्ट चीता के तहत भारतीय रक्षा कंपनियां इन इजरायली हेरोन ड्रोन्स को आधुनिक मिसाइलों से लैस करेंगी. इसमें लेजर गाइडेड बम, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें भी लगाई जाएंगी. इसके साथ ही कई सर्विलांस उपकरणों की मदद से इसकी क्षमताओं को और बेहतर बनाया जाएगा. हेरोन ड्रोन में कई प्रकार के सेंसर्स और कैमरा पहले से ही लगे हैं. इसे अपग्रेड किए जाने के बाद ये दुश्मनों की नींद और हराम करने में सक्षम होंगे.


हेरोन ड्रोन्स की क्या है खासियत?


• हेरोन ड्रोन्स रडार सिस्टम (Radar System), थर्मोग्राफिक कैमरा के साथ एयरबॉर्न सर्विलांस विजिबल लाइट से लैस


• हेरोन ड्रोन्स 250 किलो तक वजन लेकर उड़ने में सक्षम


• ड्रोन्स अपने बेस से उड़ान भरकर खुद ही मिशन खत्म करके बेस पर लौटता है


• कैमरे और सेंसर्स किसी बाज की नजर की तरह काम करते हैं


• हवा में 52 घंटे तक उड़ान भर सकता है.


• हेरोन ड्रोन्स (Heron Drones) किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम


हेरोन ड्रोन्स से दुश्मन पर पैनी नजर


पड़ोसी देश चीन (China) के साथ चल रहे बॉर्डर विवाद को देखते हुए पिछले साल भारत सरकार ने इजरायल से ये ड्रोन लिए हैं. इनमें लगे आधुनिक कैमरे, सेंसर्स और रडार सिस्टम दुश्मन की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं. ड्रोन्स की तैनाती लद्दाख सेक्टर में की गई थी. प्रोजेक्ट चीता (Project Cheetah) के तहत इसे अपग्रेड करने के बाद हेरॉन ड्रोन्स (Heron Drones) के जरिए भारतीय सैन्य बलों को दुश्मन के ठिकानों के बारे में सटीक और खुफिया सूचना मिल सकेगी ताकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.


ये भी पढ़ें:


Defence News: ऑपरेशनल तैयारियों को और मजबूत करने पर जोर, इंडियन आर्मी ने बंदूक-मिसाइल के लिए जारी किए टेंडर


Defence News: दुश्मन को ढूंढ़कर तबाह करेगी भारत की मिसाइल QRSAM, जानिए इस अचूक हथियार की खासियत