'Thank God' Film Controversy: इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' (Film Thank God) भी रिलीज से पहले विवादों में आ गई है. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने इसे लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा. उन्होंने मांग की है कि अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. 


बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने अपने पत्र में दावा किया कि आगामी कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' में हिंदू देवताओं का अनुचित चित्रण किया गया है. हालांकि, इसपर अभी सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिल्म के बारे में बात करें तो यह इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. 


फिल्म की कहानी 


फिल्म एक आम आदमी (सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत) की कहानी दिखाती है, जो एक दुर्घटना के बाद लगभग मर चुका है और जीवन और मृत्यु के बीच की दुनिया में प्रवेश करता है. फिल्म में दिखाया गया है कि यह आदमी चित्रगुप्त (अजय देवगन द्वारा अभिनीत) से मिलता है, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ प्रश्नोत्तरी का खेल खेलता है। , जिसे वे 'जीवन का खेल' कहते हैं.
 
हाल ही में फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर और पहले गाने को रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल को पर्दे पर एक नई जोड़ी के रूप में देखा जाएगा. वहीं, यह फिल्म 'दे दे प्यार दे' और 'रनवे 34' के बाद अजय देवगन के साथ रकुल की तीसरी जोड़ी है. फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें: 


Hijab पर ईरान से हिंदुस्तान तक जंग - Iran ने जिस महिला महसा अमीनी को मारा है, उसके समर्थन में भारत में उठी आवाज


Asaduddin Owaisi: कश्मीर में सिनेमाघर खुलने पर ओवैसी ने पूछा- क्यों बंद हैं जामिया मस्जिद? श्रीनगर पुलिस ने दिया ये जवाब