Delhi Police Special Cell arrested Deepak Boxer: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मेक्सिको से बड़ी सफलता हाथ लगी है, उन्होंने वहां पर स्थानीय प्रशासन की मदद से दिल्ली एनसीआर में वॉन्टेड क्रिमिनल दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया और उसको दिल्ली लेकर आ गए हैं.


इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दिल्ल पुलिस स्पेशल सेल के सीपी ने कहा, दिल्ली एनसीआर में इससे बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं था, हमने इसको गिरफ्तार कर लिया है और अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 






दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी एच.जी.एस. धालीवाल ने कहा,  हमने गृहमंत्री के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है. यह एक बड़ी कामयाबी है कि ज्वाइंट एक्शन से पहली बार मेक्सिको जैसी जगह से (अपराधी को) लाया गया है. कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसका (गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी. दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है. इस पर कई टीमों ने काम किया है.


क्या बोली दिल्ली पुलिस की स्पशेल सेल?
विशेष पुलिस आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल ने बताया, दीपक ने अमेरिका के रास्ते मैक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर विदेशी एजेंसियों की मदद से गिरफ्तार किया है. 


दिल्ली की रोहिणी अदालत में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक गोगी गिरोह चला रहा था. दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर भी मारे गए थे.


'बिल्डर की हत्या में भी वॉन्टेड था दीपक'
दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोगी-दीपक बॉक्सर गिरोह के शार्पशूटर अंकित गुलिया ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी.


Thackeray Vs Fadnavis: 'कारतूस हूं, झुकेगा नहीं, घुसेगा', उद्धव ठाकरे ने कहा बकवास गृह मंत्री तो देवेंद्र फडणवीस ने दिया पुष्पा स्टाइल में जवाब