Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ के दावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति पर उन्होंने आरोप लगाया है. वह आम आदमी पार्टी का सदस्य है और उनका नाटक एक साजिश का हिस्सा था. जिसका अब पर्दाफाश हो गया है.


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर बीजेपी के कई नेताओं ने निशाना साधा है. इस मुद्दे पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने आरोप लगाया था कि रात में निरीक्षण के दौरान एक नशे में धुत व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के बाहर कार से 10-15 मीटर तक घसीटा.


बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा


मालीवाल का दावा है कि गाड़ी की खिड़की में उनका हाथ फंस गया था. तभी वाहन चालक ने कार को आगे बढ़ा दिया. इस घटना के बाद दक्षिण दिल्ली के संगम विहार निवासी 47 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने ट्वीट किया कि मालीवाल के नाटक का पर्दाफाश हो गया है. उन्होंने सवाल किया, "आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए नाटक किया और उसकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हुए. क्या महिला सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर सस्ती राजनीति जायज है?"


आरोपी आप पार्टी का सदस्य है 


दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेव ने कहा कि हरीश चंद्र जो मालीवाल से कथित छेड़छाड़ का आरोपी है वास्तव में संगम विहार इलाके में आप का प्रमुख कार्यकर्ता है. उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की जिसमें आरोपी आप विधायक प्रकाश जरवाल के लिए प्रचार करता दिख रहा है.


ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंस! 23 जनवरी के बाद कौन होगा शिवसेना का अध्यक्ष? उद्धव ठाकरे के सामने ये है चुनौती