Protest Over Rahul Gandhi's Disqualification: राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराने जाने के बाद से ही विपक्षी दल सरकार पर आक्रामक हैं. रविवार (26 मार्च) को राहुल की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजघाट पर एक दिन का सत्याग्रह किया. वहीं आज संसद में कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं.


इसी क्रम में कांग्रेस ने साथी और समान विचार धारा वाले विपक्षी सांसदों से अपील करते हुए कहा कि वह  संसद में सरकार के विरोध में काले कपड़े पहनकर आए. आइए जानते हैं इस मुद्दे से जुड़ी हुई 10 बड़ी बातें


1. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को राजघाट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हर दिन राहुल गांधी और नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों का अपमान करने का आरोप लगाया. 


2. अपने संकल्प सत्याग्रह के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया गया. मेरे भाई को मीर जाफर कह कर बुलाया गया. BJP के CM कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? PM भरी संसद में 'नेहरू सरनेम' पर सवाल उठाते हैं?  उन्होंने पूछा इन पर तो कोई केस दर्ज नहीं होता है, इनकी तो सदस्यता रद्द नहीं की जाती है. 


3. संसद सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को सदन में काले कपड़े पहन कर आने को कहा है. साथ ही कांग्रेस ने साथी विपक्षी दलों से काले कपड़े या हाथ में काली पट्टी बांधने की अपील की है. 


4. संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर नमन किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्याग्रह को मजबूती से जारी रखने का संकल्प लिया. 


5. इसी सत्याग्रह के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, शहीद होने  से पहले उनकी दादी, इंदिरा गांधी ने कहा था, मेरे खून का एक-एक कतरा भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेगा.


उन्होंने कहा, इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार ने अपने खून से सींचा है. जो सोचते हैं कि हमको अपमानित करके, एजेंसियों से छापे मरवाकर हमें डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हम और मजबूती से लड़ेंगे.


6. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह पर पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी के ऊपर कानूनी कार्रवाई हुई है और इस देश में कानून सबके लिए समान है. कांग्रेस का प्रदर्शन बताता है कि वह इस देश के संविधान और कानून के विरोध में है. 


7. रविवार को कांग्रेस की कई प्रदेश इकाईयों ने दिल्ला के अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा और देश के कई अन्य हिस्सों में भाग लिया. 


8. सोमवार (27 मार्च) को लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसद सुबह 10.30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में मिलेंगे और आज की रणनीति के बारे में कार्ययोजना तैयार कर सरकार पर हल्ला बोल करेंगे.


9. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल सरकार को राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग पर सरकार को घेरने के मूड में हैं. 


10. राहुल गांधी को बीते दिनों गुजरात की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि के मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई थी. राहुल पर आरोप है कि उन्होंने मोदी नाम के सभी लोगों को चोर बुलाया था.


बीच रास्ते में पुलिस ने काफिला रोककर माफिया अतीक अहमद को गाड़ी से क्यों उतारा?