नई दिल्लीः फेसबुक डेटा लीक मामले को लेकर भारत में राजनीति गरम हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. बीजेपी पर कैम्ब्रिज एनलेटिका की भारतीय सहयोगी फर्म ओवलेनो बिजनेस इंटेलिजेंस का क्लाइंट होने का दावा कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस ने बीजेपी से अहम सवाल किए हैं और उसका जवाब मांग है.

डेटा लीक विवाद पर कांग्रेस के आठ सवाल

1. बीजेपी- पीएम मोदी जवाब दें कि कभी कैम्ब्रिज एनलेटिका और उसके भारतीय सहयोगी OBI का सहयोग नहीं लिया.

2. क्या आपको पता नहीं था कि ये कंपनी डेटा चोरी करती है?

3. मिशन 272 में OBI का सहयोग नहीं लिया या नहीं? क्योंकि कंपनी ने ये दावा किया है.

4. झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने ओवलेनो बिजनेस इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया या नहीं?

5. 15 अक्टूबर 2017 के ट्वीट में बीजेपी आईटी सेल के पूर्व प्रमुख और फिलहाल सरकार की सबसे बड़े पोर्टल को चलाने वाले अरविंद गुप्ता कैम्ब्रिज एनालिटिका की तारीफ क्यों कर रहे हैं.

6. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कैम्ब्रिज एनेलिटिका को ट्विटर पर फॉलो क्यों कर रही हैं. क्या मोदी सरकार के मंत्री चोरों को फॉलो करते हैं?

7. क्या रविशंकर प्रसाद कैम्ब्रिज एनेलिटिका, ओबीआई, एससीएल पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे?

8. क्या 2010 के बिहार चुनाव में बीजेपी-जेडीयू ने कैम्ब्रिज एनेलिटिका का प्रयोग नहीं किया?

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या मोदी सरकार डाटा लीक सरकार नहीं है? अब तक 32 लाख एटीएम का डेटा लीक हो चुका है. पीएनबी का डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डेटा लीक भी इस सरकार के कार्यकाल में हुआ, इतना ही नहीं 13 करोड़ आधार कार्ड का डेटा लीक हुआ. भारत सरकार की 210 वेबसाइटों से आधार डेटा लीक हुआ. एक अखबार ने खुलासा किया कि 500 रुपए में 1 करोड़ आधार कार्ड का डेटा मिल सकता है.

 सुरजेवाला  ने आगे कहा, '' कांग्रेस या पार्टी अध्यक्ष ने कभी कैम्ब्रिज एनेलिटिका का सहयोग नहीं लिया. कांग्रेस डेटा विभाग के प्रमुख उनके बारे में फर्जी स्टोरी चलाने वाले चैनल के खिलाफ मानहानि मुकदमा दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें

फेसबुक लीक: क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस, क्या जेडीयू- सभी कैंब्रिज एनालिटिका को हायर कर चुके हैं फेसबुक डेटा चोरी: मार्क जकरबर्ग को नोटिस जारी कर सकती है भारत सरकार फेसबुक डेटा लीक: जकरबर्ग को भारत की चेतावनी, कहा- आपको तलब भी कर सकते हैं