चंडीगढ़: कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है. इसके साथ ही वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पंजाब में कोविड-19 मामलों में निरंतर और तेज बढ़ोतरी होने के कारण मंत्रिमंडल ने प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे लॉकडाउन लगाने और शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का आज फैसला किया.''


वर्तमान में, कर्फ्यू पाबंदी प्रतिदिन रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहती है. सीएम ने आगे कहा कि आप सभी से आग्रह करते है कि घर पर रहें और यदि बहुत आवश्यक हो तो ही बाहर निकलें. आपके पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है.






पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सभी दुकानें सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.’’


बता दें कि पंजाब में आज 6,318 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 98 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले रविवार को संक्रमण से 76 मरीजों की मौत हो गई थी और रिकॉर्ड 7,014 नए मामले आए थे.


महाराष्ट्र में कोरोना के आज 48 हजार 700 नए केस, 524 लोगों की गई जान