देश में 16 जनवरी यानी आज से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का काम शुरू हो रहा है. भारत में दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है. बता दें कि पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. इसी के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेना को भी कुल 4000 वैक्सीन दी गई हैं. सबसे पहले लद्दाख में तैनात सेना के फ्रंटलाइन वर्कर्स यानि सैन्य-डाक्टर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन दी जाएगी.


3820 वैक्सीन लद्दाख में तैनात सैनिकों को दी जाएगी


जानकारी के मुताबिक, इन 4000 वैक्सीन में से कम से कम 3820 अकेले लद्दाख में तैनात सैनिकों (डॉक्टर्स इत्यादि) के लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वैक्सीनेशन का ये पहला चरण है. जैसे-जैसे सरकार से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी, दू‌सरी कमांड में तैनात फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा.


14वीं कोर के मिलिट्री-हॉस्पिटल में शुरू होगा वैक्सीनेशन कार्य


जानकारी के मुताबिक, आज जब प्रधानमंत्री कोरोना-टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे तब लेह स्थित 14वीं कोर के मिलिट्री-हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि लेह स्थित 14वीं कोर (फायर एंड फ्यूरी) कोर की जिम्मेदारी ही पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी एलएसी की सुरक्षा करना है, जहां पिछले आठ महीने से दोनों देशों की सेनाओं में तनातनी चल रही है.


सेंटर में पहले चरण में लगाई जानी हैं 6हजार वैक्सीन


लेह में मिलिट्री-हॉस्पिटल के अलावा हार्ट-सेंटर (अस्पताल) में भी देशभर की तरह कोरोना-वैक्सीन कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी. इसके लिए बाकयदा पूरी तैयारी कर ली गई है. करीब छह हजार वैकसीन पहले चरण में इस सेंटर में लगाई जानी है.


ये भी पढ़ें


Desh Ka Mood: लोकप्रियता में पीएम मोदी की बादशाहत बरकरार, जानिए अन्य बड़े मुद्दों पर क्या है 'देश का मूड'


दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए देश तैयार, आज 3 लाख हेल्थवर्कर्स को लगेगा टीका