कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी है. देश में पिछले 32 दिनों से भले ही नए मामले 50 हजार से नीचे हैं लेकिन अभी भी 40 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में केस बढ़ रहे हैं. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट जो इस महीने कम हो रही थी वो एक बार फिर बढ़ने लगा है.  


देश में पिछले 24 घंटों में 43,509 नए मामले सामने आए है और 640 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गई. जिसमें से 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार 612 लोग ठीक हो गए. 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी 4,03,840 एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज जारी है. ये कुल केस का 1.28 फीसदी है. भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.38 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.38 फीसदी है. 


50 फीसदी केस केरल से आए
पिछले 24 घंटों में सामने आए केस में ज्यादातर केस केरल से रिपोर्ट हुए हैं. बुधवार को केरल में 22,056 नए केस रिपोर्ट हुए है जबकि 131 मरीजों की मौत हुई है. ये 24 घंटे में सामने आए मामलों का 50.69 फीसदी है. लगातार कोरोना के केस केरल में बढ़ रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल में अभी 1,50,040 एक्टिव केस है और 16,457 मरीजों की मौत हुई है. 


वहीं केरल के अलावा महाराष्ट्र, दक्षिण भारत के कुछ राज्य और पूर्वोत्तर राज्यों से भी नए मामलों बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में 6,857, आंध्र प्रदेश में 2,010, कर्नाटक में 1,531, मिज़ोरम में 1,110, मणिपुर में 1,003, त्रिपुरा में 376 और अरुणाचल प्रदेश में 342 नए मामले सामने आए है. 


देश में कोरोना केस बढ़ने के साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही. जुलाई के महीने में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही थी वो एक बार फिर बढ़ने लगी है. 2 जुलाई जहां ये दर 2.64% थी वो 20 जुलाई तक 2.09% हो गई जो अब बढ़कर 2.38% हो गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.52% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 52 दिनों से पॉजिटिविटी 5% से कम है. भारत मे अब तक 45 करोड़ 7 लाख 6 हजार 257 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 35,25,45,271 लोगों को पहली डोज और 9,81,60,986 दूसरी डोज दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- संसद का समय बर्बाद मत करो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा करने दो


Petrol Diesel 29 July: 12 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, जानिए क्या है आपके शहर में रेट