अहमदाबाद: गुजरात सरकार एक मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को कोविड-19 के टीके नि:शुल्क लगवाएगी और इसके लिए 1.5 करोड़ खुराक का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया.


एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य सरकार पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक से कोविशील्ड की 50 लाख खुराक खरीदेगी. राज्य में 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक 1.13 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है, वहीं 19.3 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा की है.


गुजरात में एक दिन में सर्वाधिक 14,296 नए मामले आए, 157 की मौत
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 14,296 नए मामले आए जो महामारी शुरू होने से अब तक एक दिन में संक्रमित हुए लोगों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,96,033 हो गई है.


गुजरात में गत 24 घंटे में 157 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन में होने वाली मौतों के मामले में सर्वाधिक है. इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,328 हो गई है.