कोरोना काल में मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूल पूरे साल बंद रहे हैं. खासकर, प्राइमरी और मिडिल लेवल की क्लासेज़ में क्लास रूम टीचिंग पूरी तरह से बंद रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार के डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने एक अहम फैसला लिया है. शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को छात्रों की सामान्य परीक्षाएं लेने से मना कर दिया है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक छात्रों के वर्कशीट असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन कर उनका परिणाम घोषित किया जाएगा.


तीसरी से 8वीं कक्षा तक असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर होगा असेसमेंट-
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक बीते साल में प्राइमरी और मिडिल स्तर पर कक्षाओं में कोई पढ़ाई नहीं हो पाई है, ऐसे में सामान्य पारंपरिक तरीके से होने परीक्षाओं की जगह सब्जेक्ट के हिसाब से प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के माध्यम से तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का असेसमेंट किया जाएगा.


दिशा निर्देश के मुताबिक तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिये कुल 100 मार्क्स का विभाजन वर्कशीट के 30 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट के 30 अंक और 1 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के 40 अंक के बीच किया गया है. इसी तरह क्लास 6 से क्लास 8 तक के छात्रों के लिये कुल 100 मार्क्स का विभाजन वर्कशीट के 20 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट के 30 अंक और 1 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के 50 अंक के बीच किया गया है.


शिक्षा विभाग द्वारा ये स्पष्ट किया गया है कि इस असेसमेंट का उद्देश्य कोरोना की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए अपनाई गई वैकल्पिक लर्निंग एप्रोच का प्रभाव जानना है. इस असेसमेंट के आधार पर शिक्षा निदेशालय को अगले शैक्षणिक सत्र के लिए पढ़ाई को लेकर रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी.


31 मार्च को रिज़ल्ट घोषित किये जायेंगे-
तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के मार्क्स की ऑनलाइन एंट्री के लिये 15 मार्च से 25 मार्च तक का समय दिया गया है, इसके बाद लिंक ब्लॉक कर दिया जायेगा. को-करिकुलर एक्टिविटीज के ग्रेड्स ऑनलाइन मार्क्स मॉड्यूल में अपलोड नहीं किये जायेंगे. असेसमेंट के बाद रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किए जाएंगे. छात्रों को रिज़ल्ट के बारे में डिजिटल माध्यम से फोन कॉल के ज़रिए सूचित किया जायेगा. रिजल्ट जारी करने के लिए छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.


केजी से दूसरी क्लास तक के छात्रों का भी होगा असेसमेंट-
दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में केजी से दूसरी कक्षा तक के छात्रों को भी अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. हालांकि केजी से दूसरी क्लास के छात्रों के लिये शिक्षा निदेशालय ने मूल्यांकन के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन क्लास के छात्रों का असेसमेंट सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट, कोरोना के दौरान दी गई ऑफलाइन/ऑनलाइन वर्कशीट के आधार पर किया जाएगा. कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से टीचिंग इन कक्षाओं के छात्रों को वर्कशीट दी जा रही हैं. अब मार्च के पहले हफ्ते में छात्रों को वर्कशीट का अंतिम सेट दिया जाएगा. शिक्षक छात्रों या अभिभावकों से पुरानी वर्कशीट या असाइनमेंट किसी भी परिस्थिति में सबमिट या री-सबमिट करने को नहीं कहेंगे.