COVID 19 Update: देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम तरह की जानकारियां दीं. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि दुनियभार के तमाम देशों में लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो एवरेज केस 25 लाख 13 हजार 144 आ रहे हैं. वहीं दुनियाभर के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख के आसपास पहुंच चुकी है. 


अमेरिका में टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड


स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल की तरफ से बताया गया कि, 10 जनवरी को पूरी दुनिया में एक दिन में आने वाले कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड बना, इस दिन कुल 31.59 लाख केस दुनियाभर से आए थे. करीब 159 देश ऐसे हैं जहां केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी तरह यूके, फ्रांस और अमेरिका में तेजी से केस बढ़ रहे हैं. अमेरिका में 11 जनवरी को पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे और एक ही दिन में 11.3 लाख केस दर्ज किए गए. 


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब 9,55,319 पहुंच गई है. वहीं औसतन डेली केस 1,50,307 आ रहे हैं. केस पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो 9.82 फीसदी तक पहुंच चुकी है. देश में 30 दिसंबर को जहां 13154 कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे, वहीं वो 12 जनवरी को बढ़कर 1 लाख 94 हजार 720 तक पहुंच चुकी है. 


ये  भी पढ़ें - Dara Singh Chauhan Resigns: योगी कैबिनेट से अब मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफ़ा, अखिलेश यादव से की मुलाकात


19 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस


कुछ राज्यों में लगातार हाई पॉजिटिविटी और केस अधिक संख्या में रिपोर्ट हो रहे हैं. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में ये देखने को मिल रहा है. यहां केस और पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. देश में ऐसे कुल 19 राज्य हैं जहां पर एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से ज्यादा है. वहीं 4 राज्य ऐसे हैं जहां 5 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. पांच हजार से कम एक्टिव केस वाले कुल 13 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं. 


देश में कुल 300 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है. लेकिन 4 जनवरी को ये संख्या सिर्फ 78 थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेजी से फैल रहा है. 


वैक्सीनेशन पर जानकारी देते हुए लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक कुल 86.62 करोड़ लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है, वहीं दूसरी डोज लेने वाले लोगों की संख्या 64.16 करोड़ है. वहीं कोरोना की तीसरी डोज लेने वाली कुल लोगों की संख्या 18.86 लाख है. 15 से 18 साल तक के बच्चों को 2.83 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. 


ये  भी पढ़ें - India China Row: आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे बोले- अगर चीन ने युद्ध थोपने की कोशिश की तो भारत की जीत होगी