Delhi Mumbai Corona News: देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना (Covid 19) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता भी बढ़ा दी है. जिसके बाद विभाग ने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह भी दी है. आपको दिल्ली और मुंबई के पिछले दस दिनों के आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि कोरोना के मामले किस तेजी से बढ़ रहे हैं. 

मुंबई में पिछले 10 दिनों में लगभग हर दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में 3 अप्रैल को 75 केस मिले हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को 172 केस सामने आए थे. यहां देखिए मुंबई का बीते 10 दिनों का आंकड़ा- 

3 अप्रैल- 752 अप्रैल- 1721 अप्रैल- 18931 मार्च- 17730 मार्च- 19229 मार्च- 13928 मार्च- 13527 मार्च-  6626 मार्च- 12325 मार्च- 105 

डरा रहे दिल्ली के आंकड़े

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आंकड़े और डराने वाले हैं. दिल्ली में रोज मिलने वाले मामले 400 की संख्या को पार कर गए हैं. राजधानी में 3 अप्रैल को 293 केस मिले हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को 429 केस सामने आए थे. जो सात महीनों में सबसे अधिक है. इसके बावजूद दिल्ली के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां देखिए दिल्ली का बीते 10 दिनों का आंकड़ा- 

3 अप्रैल- 2932 अप्रैल- 4291 अप्रैल- 41631 मार्च- आंकड़े जारी नहीं किए30 मार्च- 29529 मार्च- 300 28 मार्च- 21427 मार्च- 11526 मार्च- 15325 मार्च- 139

क्या कहना है कि विशेषज्ञों का?

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी आने के बीच विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा है कि संख्या को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और कमजोर आबादी की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, खासकर उन लोगों की जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है.

महामारी विशेषज्ञ और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने कहा कि संक्रमण और बीमारी के बीच स्पष्ट अंतर है. इसका मतलब है कि लोग पॉजिटिव हो रहे हैं, लेकिन उनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं. लहरिया ने ये भी कहा कि चिंता का कोई कारण नहीं है जब तक कि कहीं कोई नया गंभीर वैरिएंट सामने नहीं आता या अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती.

ये भी पढ़ें- 

Rahul Gandhi Bail: राहुल गांधी को मिली जमानत, मानहानि केस में अब 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई