देशभर में बुधवार से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार ने सोमवार को एलान किया था कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. राज्यों में बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. केंद्र सरकार ने साथ ही आज राज्यों से निर्धारित केंद्रों पर समर्पित कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा, ताकि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों के मिश्रण से बचा जा सके.


कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी?


केंद्र सरकार ने कहा है कि इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद के बायोलॉजिकल-ई की ओर से विकसित कॉर्बेवैक्स कोरोना वैक्सीन ही लगाई जाएगी. टीका लगवाने वाले बच्चे बुधवार सुबह नौ बजे से शुरू हो रहे ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों से हुई बातचीत में कहा, “12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों का मिश्रण न हो, यह सुनिश्चत करने के लिए टीका लगाने वालों और टीकाकरण टीम को प्रशिक्षण देने की जरूरत है.”


स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, राज्यों से उपलब्ध कोविड-19 टीकों का उनके इस्तेमाल की तिथि के हिसाब से विवेकपूर्ण प्रयोग सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य टीके की उन शीशियों को बदल सकते हैं, जिनके इस्तेमाल की अ‍वधि जल्द खत्म होने वाली है.


स्वास्थ्य मंत्री ने किया एलान 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, "बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 12 से 13 और 13 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का COVID टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हो रहा है. साथ ही, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक प्राप्त कर सकेंगे."


लगभग 7.11 करोड़ बच्चों का होगा टीकाकरण


मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च को 12-13 साल और 13-14 साल आयु समूहों यानी साल 2008, 2009 और 2010 में जन्में बच्चे जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं के लिए कोविड -19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है. नए आयु वर्ग के तहत लगभग 7.11 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. 


पंजीकरण कैसे करें?



  • सबसे पहले, www.cowin.gov.in लिंक का उपयोग करके को-विन पोर्टल खोलें

  • फिर अपने बच्चे को कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकृत करने के लिए “रजिस्टर/साइन इन” टैब पर क्लिक करें

  • फोन नंबर और प्राप्त ओटीपी के साथ लॉग इन करें

  • यदि आप उसी फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिसके साथ आपने टीकाकरण के लिए पहले पंजीकरण किया है तो ऊपरी दाएं कोने पर सदस्य जोड़ें बटन पर क्लिक करें. 

  • यदि आप एक नए फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो सीधे सदस्य जोड़ें बटन पर टैप करें.

  • बच्चों के मामले में, आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. दस्तावेजों के अभाव में, बच्चे पंजीकरण के लिए स्कूल आईडी कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं. 

  • बुजुर्ग नागरिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड या फोटो के साथ पेंशन दस्तावेजों का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

  • ओटीपी डालने के बाद कैंडिडेट अपना स्थान, पिनकोड, आदि दर्ज करके अपना स्लॉट बुक करना शुरू करें और उसके बाद बुक अपॉइंटमेंट पर टैप/क्लिक करें.


Corona Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को कल से लगेगा कोरोना टीका, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन


'इंस्पेक्शन के वक्त अनजाने में पाकिस्तान पर गिरी भारत की मिसाइल', राज्यसभा में राजनाथ ने दिया जवाब