Coronavirus vaccination Drive: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 15 जुलाई तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 40 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी है. जिसमें से 38 करोड़ 39 लाख वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है, जबकि 1 करोड़ 92 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज राज्यों के पास उपलब्ध है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक 40,31,74,380 वैक्सीन डोज दी है, जिसमें से 38,39,02,614 वैक्सीन डोज इस्तेमाल हो चुकी है, जिसमें मेडिकल वेस्टेज भी शामिल है. राज्यों के पास अभी 1,92,71,766 वैक्सीन डोज उपलब्ध है, वहीं 83,85,790 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं. 


देश में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 39,13,40,491 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें से 31,35,29,502 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 7,78,10,989 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक दी गई 39,13,40,491 डोज में से
- 1,02,59,902 हेल्थकेयर वर्कर को पहली और 74,67,814 हेल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 
- 1,77,49,670 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,01,08,761 दूसरी डोज दी गई है.  
- 18 से 44 साल के 11,80,17,979 लोगों को पहली और 42,03,947 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है. 
- 45 से 59 साल की उम्र के 9,60,12,486 लोगों को पहली और 2,62,71,510 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. 
- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,14,89,465 लोगों को पहली और 2,97,58,957 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 


देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति का टीकाकरण शुरू किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.



सोनिया गांधी से मिले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, क्या कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी?