Covid-19 in India Update: भारत में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ा दी. देश में कोरोना संक्रमण में आई तेजी से लोगों के बीच डर बना हुआ है. शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 21 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 21,411 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि ये आंकड़े शुक्रवार की तुलना में कुछ कम हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 67 और मरीजों की जान चली गई है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गई है. 


कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) 1,50,100 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही 20 हजार 726 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं.


कोरोना संक्रमण से 67 और लोगों की मौत


देश में आज शुक्रवार की तुलना में कोरोना संक्रमण के केस में मामूली कमी आई है. हालांकि संक्रमण के आंकड़े आज भी 21 हजार से अधिक हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 411 केस सामने आए हैं. इस दौरान 67 और लोगों की मौत हुई है. देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 5 लाख 25 हजार 997 लोगों की जान जा चुकी है. 


लगातार तीसरे दिन 21 हजार से अधिक केस


इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 21,880 नए मामले सामने आए थे. वहीं, इस दौरान 60 लोगों की जान चली गई थी. इसके पहले यानी 21 जुलाई को भारत में एक दिन में कोरोना के 21,566 नए मामले सामने आए थे, जो 152 दिनों बाद आए संक्रमण के सबसे अधिक केस थे. 20 जुलाई को कोरोना के आंकड़े 21 हजार से नीचे थे. 20 जुलाई को देश में 20,557 नए मामले सामने आए थे, जोकि पिछले दिन की तुलना में 32.4 फीसदी अधिक थे और इस दौरान 40 लोगों की मौत हुई थी.


अब तक वैक्सीन की कितनी खुराक दी गईं?


देश में में डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 4.46% है. जबकि एक्टिव केस 0.34 फीसदी है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 98.46 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोनावायरस वैक्सीन (Vaccine) की 2 अरब 1 करोड़ 68 लाख 14 हजार 771 खुराकें दी जा चुकी हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 22 जुलाई तक कोविड-19 (COVID-19) के लिए 87 करोड़ 21 लाख 36 हजार 407 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 4,80,202 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी.


ये भी पढ़ें:


West Bengal Corona: पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी, लगातार बढ़ रही मौतों ने बढ़ाई चिंता


UP Rain: भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए यूपी सरकार ने उठाए एहतियाती कदम, जानें कैसी है तैयारी