नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटों में 11 लाख से अधिक नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई है, जिसके साथ देश में अब तक इस जांच से गुजरने वाले नमूनों की कुल संख्या 16 करोड़ से ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.


मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि निरंतर एवं व्यापक जांच से संक्रमण की दर कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 11 साख 71 हज़ार 868 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिसके साथ भारत में इस महामारी का पता लगाने के लिए अब तक कुल 16 करोड़ 00,90 हज़ार 514 नमूनों की जांच हो चुकी है.


इसमें बताया गया कि देश में संक्रमण की दर 6.25 फीसदी है और भारत की दैनिक जांच क्षमता बढ़ाकर 15 लाख की गई है. भारत में करीब एक महीने के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 95.50 लाख हो गई है.


मंत्रालय ने यह भी बताया कि बीते 24 घंटों में भारत में ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. जिसके परिणामस्वरूप एक्टिव मरीज़ों की संख्या भी कम हो रही है और आज यह आंकड़ा 3 लाख 8 हज़ार 751 है.


शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 4 हज़ार 599 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 347 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 45 हज़ार 136 हो गई है.


ये भी पढ़ें

Corona के 1 करोड़ मामले होने पर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगियां हुईं बर्बाद

10 MLA, 1 सांसद और 1 मंत्री ने थामा BJP का दामन, अमित शाह बोले- चुनाव तक ममता अकेली रह जाएंगी