अमरावतीः आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 4000 को पार कर गया. वहीं, और 10,368 लोग संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 84 कोराना मरीजों की मौत हो गई, जिससे मौतों का आंकड़ा 4,053 तक जा पहुंचा.


बीते 24 घंटों में 10,000 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,45,139 हो गया है. कोरोना से चित्तूर में सबसे ज्यादा 429 मौतें हुई हैं. पूर्वी गोदावरी में 401, गुंटूर में 401 और कुरनूल में 382 मरीजों की मौत हो जाने की खबर है.


बता दें कि देश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 36 लाख के पार पहूंच गई है. देश में अभी तक 36,91,167 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसमें 7,85,996 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं 28,39,883 संक्रमित ठीक हो गए हैं.


कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 65,288 लोगों की मौत हो गयी है. संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों और मौत की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.


इसे भी पढ़ेंः
उज्जैन महाकाल मंदिर के संरक्षण के लिए SC ने जारी किए कई निर्देश, श्रद्धालुओं को नहीं होगी शिवलिंग पर लेप की अनुमति


राजनाथ सिंह के बेटे और BJP विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित