कोलकाता: कोल इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये प्रधानमंत्री आपदा राहत एवं नागरिक सहायता (पीएम केयर्स) फंड में 221 करोड़ रुपये दिए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.


कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन दिया है. इस तरह से पीएम केयर्स फंड में 61 करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा कंपनी ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पीएम केयर्स फंड में 160 करोड़ रुपये दिए हैं.


अधिकारी ने कहा कि संकट के मौजूदा समय में तमाम चुनौतियों के बाद भी कंपनी कोयला का उत्पादन जारी रखे हुए है. बता दें कि अब तक देश कई बड़ी कंपनियां कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में रुपये दान कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: लॉकडाउन का एक महीना पूरा, जानें महामारी की रफ्तार कम हुई या नहीं?

छत्तीसगढ़ के छात्रों को कोटा से वापस लाने के लिए 75 बस रवाना, 1500 स्टूडेंट्स लाए जाएंगे