Coronavirus Cases Today: देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आज एक बार फिर से कोरोना के मामले 18 हजार से ऊपर आए हैं. पिछले 24 घंटों में 18,815 नए कोविड-19 (Covid-19) मामले सामने आए. ये आंकड़े पिछले दिन की तुलना में थोड़ा कम हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona Patient) के 15,899 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं इस अवधि में 38 और लोगों की जान गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार से अधिक हो गई. 


एक दिन पहले गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,930 नए मामले सामने आए थे, वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 35 लोगों की जान चली गई थी.


कोरोना के 18,815 नए मामले 


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कुल 15,899 मरीज डिस्चार्ज हुए. कुल रिकवरी दर लगभग 98.51 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 38 और लोगों की मौत हुई है.
 
अब तक देश में कोरोना से कितनी मौत?


24 घंटे में 38 और लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 343 हो गई है. ठीक होने की दर 98.51 फीसदी है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 4.96 फीसदी है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 335 तक पहुंच गई है. देशव्यापी टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक 198.51 करोड़ टीके (Vaccine) की खुराक दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


India Weather: मैदान से पहाड़ तक आसमानी आफत, गुजरात के कच्छ में सैलाब में बही गाड़ियां, महाराष्ट्र के 8 जिलों में रेड अलर्ट


Delhi Pollution: दिल्ली की जनता लड़ेगी प्रदूषण के खिलाफ जंग, सरकार ने लॉन्च की ‘पर्यावरण मित्र’ योजना