Pollution in Delhi:  दिल्ली (Delhi) में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण (Pollution) के खिलाफ लड़ाई में अब दिल्ली की जनता पर्यावरण मित्र बन कर सहयोग करेगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने आज दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में ‘पर्यावरण मित्र’ (Paryavaran Mitra) को लॉन्च किया. इसके तहत दिल्ली के नागरिकों को प्रदूषण के खिलाफ छिड़े सरकार के अभियान से जोड़ा जाएगा. इसके जरिये अब दिल्ली का कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बन सकता है.


पर्यावरण मित्र लॉन्च करने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली एक फाइटर सिटी के रूप में उभर कर सामने आई है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पर्यावरण को साफ़, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए कई कार्यक्रम युद्ध स्तर पर शुरु किए हैं.


समर एक्शन प्लान की हुई शुरुआत


उन्होंने बताया कि सरकार ने इस साल "विंटर एक्शन प्लान" की तरह "समर एक्शन प्लान" प्लान की भी शुरुआत की है. "समर एक्शन प्लान " के तहत सरकार 14 बिन्दुओं पर कार्य कर रही है. जिसमें खासतौर पर एंटी ओपन बर्निंग अभियान, अर्बन फार्मिंग, रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाना, पार्कों का विकास, सिटी फॉरेस्ट का विकास, झीलों का विकास, ई-वेस्ट इको पार्क, वृक्षारोपण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का विकल्प आदि शामिल है.


गोपाल राय ने जानकारी जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के मद्देनजर दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, सरकार के प्रयासों के कारण साल 2021 में यह बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है.


ग्रीन एरिया बढ़ाने पर जोर


उनका कहना है कि दिल्ली सरकार अर्बन फार्मिंग को लेकर काम कर रही है. जिससे न केवल हरित क्षेत्र बढ़ेगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही दिल्ली के 10000 पार्कों को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार ने 'ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली' की थीम पर महाअभियान की शुरुआत की है.


दिल्ली में वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ’ की पहल की भी शुरुआत की है. इसके साथ ही साथ दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 1 जुलाई से पूरी दिल्ली में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के 19 प्रोडक्ट को भी बैन कर दिया गया है और लोगो में इसके विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच सरकार की ओर से प्लास्टिक विकल्प मेले का भी आयोजन किया गया ताकि दिल्ली को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर बनाया जा सके.


पर्यावरण मित्र योजना की शुरुआत


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ कई अभियान सफलतापूर्वक चल रहे हैं. आज इसी कड़ी में दिल्ली के नागरिक कैसे ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान में सहयोगी और साथी बन सकते हैं, इसके लिए सरकार पर्यावरण मित्र की शुरुआत कर रही है. पर्यावरण मित्र लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों का एक नेटवर्क बनाने से है जिनके पास जागरूकता, ज्ञान, प्रतिबद्धता, और अपने स्वयं के क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्थिरता की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है.


क्या है पर्यावरण मित्र ?


पर्यावरण मित्र एक स्वेच्छिक कार्यक्रम है. जहां नागरिकों को व्यक्तिगत, स्कूल, परिवार और सामुदायिक स्तरों पर पर्यावरण की बेहतरी के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा. प्रदूषण के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए दिल्ली सरकार, दिल्ली के सभी नागरिकों को इससे जोड़ना चाहती है ताकि दिल्ली का हर एक व्यक्ति इसमें अपना योगदान दें. 


पर्यावरण मित्र बनने के लिए क्या करना होगा?


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पर्यावरण मित्र दिल्ली के लाखों नागरिकों के लिए मौका हैं कि वह कैसे प्रदूषण की लड़ाई में सहयोगी और साथी बन सकते हैं. इस पहल से युवाओं के साथ वरिष्ठ व्यक्ति भी जुड़ सकते हैं. पर्यावरण मित्र बनने के लिए दिल्ली का कोई भी नागरिक टोल फ़्री नम्बर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. मिस कॉल करने के बाद काफी सरल तरीके से व्हाट्सएप्प पर 3-4 सवालों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, फिर उनको पर्यावरण विभाग की तरफ से संपर्क किया जायेगा.


पर्यावरण मित्र के क्या होंगे काम


पर्यावरण मित्र 3 मुख्य गतिविधियों में सरकार का सहयोग करेंगे


1.  हरियाली बढ़ाने में- इसके तहत मुख्य रूप से  वृक्षारोपण, अर्बन फार्मिंग और पार्क के विकास में सहयोग करना.
2.  प्रदुषण कम करने में- वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदुषण के अभियान में सहयोग करना.
3 . कचरा प्रबंधन को सुधारने में- उनके क्षेत्र में जो कचरा निकलता है उसके सही प्रबंधन में सहयोग करना.


साथ ही जो पर्यावरण मित्र अच्छा काम करेंगे और वालंटियर गतिविधियों में ज्यादा भाग लेंगे, उनको सरकार की ओर से पर्यावरण मित्र संगठन का कोऑर्डिनेटर भी बनाया जाएगा.


इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण (Delhi Pollution)को नियंत्रित करने के लिए सरकार के स्तर पर हम काम कर रहे हैं. जिसमें एंटी डस्ट, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ, पराली को गलाने के लिए बायो डि-कंपोजर के घोल का छिड़काव, एंटी ओपन बर्निंग जैसे कैंपेन शामिल हैं. लेकिन यदि हम मिलकर प्रदूषण (Pollution) को पैदा करते हैं, तो हमें मिलकर इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ना भी पड़ेगा. उसके लिए इस पर्यावरण मित्र अभियान से जुड़कर सरकार को अपना सहयोग दें.


इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Cabinet: दो चरणों में होगा महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, जानिए बीजेपी के खाते में कौन-कौन से विभाग


Bhagwant Mann Marriage: सामने आयी सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर, दुल्हन से मुस्कुरा कर बातें करते आए नजर