लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. तमाम उपायों के बावजूद संक्रमण के ताजा मामले सिरहन पैदा करने वाले हैं. यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1573 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 21 और लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,12,850 हो गई है.


सोमवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 और संक्रमितों की मौत होने के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 7393 हो गई है. हालांकि, इस दौरान 1889 मरीज ठीक भी हुए हैं.


चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 1889 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद अस्‍पताल से छुट़टी दे दी गई है. राज्य में अब तक 4,82,854 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर 94 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.


आलोक कुमार ने आगे बताया कि राज्य में अब 22603 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. वहीं होम क्वारंटीन में 10270 मरीज़ हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब स्थिति नियंत्रण में है.


स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 231 मामले सामने आए हैं. वहीं मेरठ में 168, गाजियाबाद में 158 और प्रयागराज में 128 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं बीते एक दिन में सबसे ज्यादा तीन मौतें मेरठ में हुई हैं. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और गाज़ियाबाद में एक-एक मौत हुई हैं.