नई दिल्लीः पिछले एक साल से कोरोना महामारी बीमारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया था. वहीं सभी देशों ने इस बीमारी पर काबू पाने के लिए वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया था. हालंकि कुछ अन्य देशों के साथ-साथ भारत ने भी कोरोना वैक्सीन बनाकर लोगों के वैक्सीनेशन का काम भी शुरू कर दिया है. इस समय देश में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण को लेकर एक अच्छी खबर की जानकारी दी है. दरअसल डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत कोविड टीकाकरण को लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस लिस्ट में अमेरिका ने पहला स्थान जबकि ब्रिटेन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि देशभर में कुल 57.75 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इनमें से 53,04,546 स्वास्थ्य सेवाकर्मियों को और बाकी के 4,70,776 कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जा चुका है. मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत के 12 राज्यों में दो-दो लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन दिया जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 1.48 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल करोना मरीजों का 1.37 प्रतिशत है. देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1.05 करोड़ हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,059 नए मामले सामने आए और 11,805 लोग स्वस्थ हो चुके है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई. इनमें हरियाणा, गोवा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, पुडुचेरी, मेघालय, नगालैंड, लक्षद्वीप, असम, मणिपुर, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, लद्दाख, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा राज्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

20 से 49 साल तक के लोगों से अधिक फैलता है कोरोना वायरस संक्रमण: अध्ययन

Coronavirus India: देश में कल सामने आए 11831 नए मामले, अबतक 58 लाख लोगों को लगी वैक्सीन