नई दिल्लीः भारत में कोरोना महामारी को रोकने के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. अब तक देश भर में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से लगभग 20 लाख स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है. कर्नाटक राज्य में सबसे अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन की खुराक को सोमवार तक 19.5 लाख से अधिक स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया गया. कुल 35,785 सत्रों में 19,50,183 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया."


भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ


मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, "राष्ट्रव्यापी अभियान के दसवें दिन, सुबह 7.10 बजे तक 7,171 सत्रों के माध्यम से 3,34,679 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. वहीं इस दौरान 348 लाभार्थियों में साइड इफेक्ट देखने का मिला है."


भारत ने ब्राजील की ओर अपना मदद का हाथ बढ़ाते हुए तकरीबन 20 लाख कोरोना वैक्सीन भेजी है. इससे पहले भारत ने 22 जनवरी को कोविशील्ड की 1.417 करोड़ खुराख भूटान, मालदीव, बांगलादेश, नेपाल, म्यामांर ओर सेशेल्स में पहुंचाई है.


अबतक हुई 1 लाख 53 हजार से ज्यादा मौत


बता दें कि देशभर में अभीतक एक करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में एक करोड़ 3 लाख 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल वर्तमान में कोरोना संक्रमण से एक लाख 84 हजार से ज्यादा संक्रमितो का इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में एक लाख 53 हजार 470 लोगों की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ेंः
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर 18वीं बार परेड का हिस्सा होगा 'रियो', '61 घुड़सवार रेजिमेंट' का करेगा नेतृत्व


Republic Day 2021: जानिए 26 जनवरी को आखिर क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस