वडोदरा: सोशल मीडिया पर कोरोना से निपटने के कई नुस्खे वायरल हैं. गुजरात के वडोदरा में भी ऐसे ही एक नुस्खे की चर्चा है. दावा है कि वडोदरा में मिल रहे एक धागे को बांधने से कोरोना नहीं होगा. कई लोग इसपर विश्वास करते हुए ये धागा ले भी रहे हैं. सच्चाई के सेंसेक्स में हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की.


वायरल वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तीन लोग नजर आ रहे हैं. सफेद कुर्ता पजामा पहने व्यक्ति के हाथ में एक माला दिख रही है. वीडियो आगे बढ़ता है तो पूजा का एक स्थान भी नजर आता है. वीडियो में आगे माला पकड़े व्यक्ति के हाथ में लाल रंग के धागे दिखाई देते हैं और कुछ देर बाद एक व्यक्ति धागा लेते दिखाई देता है.


वीडियो के सबसे आखिर में एक बोर्ड दिखाई देता है. जिसमें गुजराती भाषा में मुफ्त में कोरोना मिटाने की बात लिखी हुई थी. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि वडोदरा में कोरोना से बचाने वाला धागा मिल रहा है.


ABP ने की पड़ताल
सोशल मीडिया पर कोरोना से बचने की तरह-तरह की दवाई बताई जाती हैं. इसलिए लोगों को भ्रम से बचाने के लिए एबीपी न्यूज ने पड़ताल शुरू की. वायरल वीडियो गुजरात के वडोदरा के होने का दावा था. इसलिए वडोदरा में तहकीकात की. पता चला कि वीडियो वडोदरा के कालूपुरा मेन रोड के पास का है. वडोदरा के महानगर ऑफिस के पास में वीडियो में दिख रहा मंदिर मौजूद है. मंदिर के बाहर मुफ्त में कोरोना मिटाने का बोर्ड भी लगा हुआ है.


तहकीकात में हमारी टीम को वडोदरा के महानगर ऑफिस के बाहर वो जगह दिखी. जो वायरल वीडियो में नजर आ रही थी. वायरल वीडियो और पड़ताल के वीडियो में दिख रही पूजा की जगह भी एक जैसी है. लेकिन तहकीकात में हमारी टीम को उस जगह कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया. लिहाजा की जड़ी बूटी और धागे कोरोना दूर करने वाले दावों से लोग भ्रमित न हों. इसलिए टीम ने गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर हर्षवर्धन पुरी से बात की.


सच क्या है
डॉ हर्षवर्धन पुरी ने कहा, कोरोना एक वैश्विक महामारी की तरह फैला हुआ है. इन चीजों से हमें दूर रहना चाहिए. क्योंकि इनका कोई भी प्रमाण नहीं है कि ऐसा होगा. दूसरी चीज इसको करने से कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. इस काल में जब लोगों को बताया जा रहा है कि दूर रहा जाए. इस टाइम इन चीजों से बचने के लिए हमे अंध श्रृद्धा का दामन छोड़ना पड़ेगा.


गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर हर्ष वर्धन पुरी से बात करने के बाद पड़ताल में पता चला कि कोरोना का फिलहाल अभी तक कोई इलाज नहीं है. धागा बांधने से कोरोना दूर होने का दावा पूरी तरह से झूठा है.


यहां देखें वीडियो



इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.'



ये भी पढ़ें-


सच्चाई का सेंसेक्स: ‘पाताल लोक’ में लोनी के विधायक नंद किशोर की तस्वीर इस्तेमाल करने का सच क्या है


सच्चाई का सेंसेक्स: N-95 मास्क पहनकर कार चलाने से हो जाते हैं बेहोश? वायरल दावे का सच जानिए