भोपाल: मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 21 मार्च (रविवार) को इंदौर, भोपाल और जबलपुर में एक दिन का लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया है.


आदेश के मुताबिक, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 31 मार्च से स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर, भोपाल और जबलपुर में शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चलते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.


मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज कोविड-19 के 309 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 272 और जबलपुर में 97 नये मामले आये.


मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है. मेरा अनुरोध है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें और कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें.


राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज पूरे मध्य प्रदेश में 1140 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक 2,73,097 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 2,62,587 लोग ठीक हो चुके हैं. 3901 लोगों की मौत हुई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा सहित आठ राज्यों में दैनिक नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.


मुंबई में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड, पूरे महाराष्ट्र में संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा नए केस