मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शाम के करीब साढ़े सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,681 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इतने ही समय में 70 लोगों की मौत हुई है. राज्य में गुरुवार को 25,833 नए केस आए थे. जो एक दिन में आने वाला अब तक का सबसे अधिक केस है.


आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना से सर्वाधिक ग्रसित शहरों में है. शहर में आज एक दिन में 3062 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 हो गई है.


महाराष्ट्र में अब तक कुल 24,22,021 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 21,89,965 लोग ठीक हुए हैं और 53,208 लोगों की मौत हुई है. 1,77,560 लोगों का इस समय इलाज चल रहा है.


लॉकडाउन को लेकर सीएम का बयान


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद से नियमों का पालन करेंगे.


साथ ही उन्होंने कहा कि जब पिछले साल महामारी शुरू हुई थी, तो वायरस से लड़ने के लिए कुछ भी नहीं था, लेकिन अब कम से कम हमारे पास एक ढाल के रूप में टीके तो हैं. अब प्राथमिकता यह सुनिश्चित करनी है कि सभी को टीका लगाया जाए. टीका लेने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि टीकों की कमी नहीं होगी.


महाराष्ट्र में बढ़ी पाबंदियां


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने थियेटर और सभागारों में आने वाले लोगों की संख्या सिमित रखने का निर्देश दिया है. सरकार ने कहा है कि 31 मार्च तक ये 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालन करें.


अधिसूचना के अनुसार सभागारों का इस्तेमाल धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक बैठकों के लिए नहीं किया जा सकता है.


ABP News C Voter Punjab Survey: आज हुए चुनाव तो कांग्रेस, अकाली, AAP और BJP में कौन मारेगा बाजी?