Corona pandemic: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले में उछाल देखने को मिला है. इसके चलते यहां की घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) में मास्क (Mask) पहनना जरूरी कर दिया है. इस बात की घोषणा देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने की है. प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए नोटिस (Notics) में कहा गया है कि कोरोना से संबंधित इस आदेश का पालन सभी उड़ानों के लिए करना है. घरेलू हवाई यात्राओं पर कोविंड-19 के नए नियम लागू होते हैं.


पाकिस्तानी मीडिया के मुताबकि इससे पहले रविवार को पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए. तो वहीं देश में सबसे अधिक कराची की सकारात्मकता दर 21.71 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड -19 के 406 मामले सामने आए. एक दिन पहले 435 मामले सामने आए थे. ये 22 मार्च के बाद से सबसे अधिक संख्या बताई गई है.


रोलर कोस्टर की तरह खेल रहा कोरोना


पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 14,437 परीक्षण किए गए. सकारात्मकता दर 2.81 पीसी दर्ज की गई, जबकि दो और मौतें भी हुईं हैं. इसके अलावा, 94 मरीज गंभीर पाए गए, जो एक दिन पहले 87 थे. कोरोना के बढ़ते-घटते मामलों पर डॉन के साथ बात करते हुए  स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जावेद अकरम ने कहा कि वायरस एक "रोलर कोस्टर" की तरह व्यवहार कर रहा है. अकरम ने कहा कि देश कुछ सालों तक इसी तरह की स्थितियों का सामना करेगा. उन्होंने कहा वायरस की रोकथाम के लिए फिर से प्रतिबंधों को लागू कर देना चाहिए. इससे मदद मिलेगी.


कम हो रही है प्रतिरोधक क्षमता


कोविड-19 (Covid-19) पर बने साइंटिफिक टास्क फोर्स (Scientific Task Force) के सदस्य जावेद अकरम ने बताया कि लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है. पहले लोगों में 95 पीसी प्रतिरोधक क्षमता पाई गई जो अब घटकर 80-85 पीसी रह गई है. उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन (Vaccine) की प्रभावशीलता कम हो रही है लेकिन वैक्सीन ही वायरस (Virus) से निपटने का एकमात्र तरीका भी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो टीके लगवाने जरूर जाए. लोगों को एहितियाती कदम उठाने चाहिए.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना के नए मामलों ने इमरान सरकार के छुड़ाए पसीने, अब सड़कों पर पुलिस के साथ उतर सकती है सेना


ये भी पढ़ें: Pak Corona Vaccination: पाकिस्तान में कोरोना का टीका नहीं लगाने वालों के खिलाफ इमरान सरकार ने उठाया ये कदम