कोरोना वायरस संक्रमण का आगरा में हर दिन आने वाले नए केसों का ग्राफ 30 से ऊपर बना हुआ है. इस रफ्तार से हर तीन दिन में नए रोगियों की संख्‍या 100 से ज्‍यादा बढ़ रही है. आगरा विकास प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक आरके सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए. शुक्रवार को आरके सिंह ने जांच कराई थी. जिसके बाद उन्हें इसकी पुष्टि हुई. वह होम आइसोलेट हो गए हैं. प्राधिकरण के नक्शा एवं निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता को कोविड-19 की पूर्व में हो चुकी है. निर्माण एवं नक्शा विभाग को बंद कर दिया गया है.


इससे पूर्व गुरुवार को दिनभर में 36 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2245 पर पहुंच गई है. इससे पहले बुधवार को 32 केस आए थे. वहीं अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1797 हो चुकी है. कोरोना से आगरा में मृतक संख्‍या 102 है. नए कोरोना केसेज को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या में बड़ा इजाफा हुआ है, ये 134 से बढ़कर 155 हो चुके हैं, वर्तमान में 346 एक्टिव केस शहर में हैं. आगरा में अब तक 73,713 लोगों की जांच हो चुकी है. एक दिन में 1895 लोगों की जांच की गई है. स्‍वस्‍थ होने की दर 80.04 फीसद पर आ गई है.


डॉक्टर दंपति समेत 36 नए केस


हिंदुस्‍तान कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में तैनात महिला चिकित्सक और उनके डॉक्टर पति सहित कोरोना के गुरुवार को 36 नए केस सामने आए. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2245 पहुंच गई. सीएचसी खेरागढ़ पर तैनात शास्त्रीपुरम निवासी 45 साल की महिला चिकित्सक हिंदुस्‍तान कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहीं थीं. उनके डॉक्टर पति सिकंदरा के एक अस्पताल में कार्यरत हैं. महिला चिकित्सक और उनके डॉक्टर पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके दो बच्चे हैं, वे होम आइसोलेट हैं. एमके पुरम, शास्त्रीपुरम के एक ही परिवार के 64, 56 और 14 साल, दीप नगर, पश्चिमपुरी के एक ही परिवार के 64, 50, 32 और 29 साल के मरीज, सुलहकुल नगर, शाहगंज के 75 और 65 साल के पति-पत्नी, 40 साल के स्वजन, किशोरपुरा, जगदीशपुरा के 43, 21 और 18 साल, 59 साल के साकेत कॉलोनी शाहगंज, 55 साल के खेरिया मोड़, 21 साल के सैंया, 24 साल के नैनाना जाट, 40 साल के गोङ्क्षवद वाटिका, अलबतिया, 39 साल के रहलई, 50 साल के सूर्या अपार्टमेंट, लॉयर्स कॉलोनी, 50 और 48 साल के सदर बाजार पिनाहट के पति-पत्नी, 70 साल के अजमेर मार्ग, 55 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी, 25 साल के कमला नगर, 30 साल के तांतपुर, 65 साल के नुनिहाई, 75 साल के शीतला रोड, खंदारी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.


28 मरीज डिस्चार्ज, 346 का चल रहा इलाज


कोरोना संक्रमित 28 मरीज ठीक होने पर गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिए गए. 1797 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. अब 346 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है.