Karnataka Congress: कर्नाटक में भारी बहुमत से जीतने और सरकार बनाने के बाद अब सीएम सिद्धारमैया समेत तमाम मंत्री एक्शन में हैं. सबसे पहले बीजेपी सरकार के लाए गए विवादित कानूनों को खत्म करने की तैयारी हो रही है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात भी कही. इसके अलावा प्रियांक ने हिजाब बैन, गो हत्या और धर्म परिवर्तन का भी जिक्र किया. 


शांति भंग करने वालों पर बैन लगाने की बात
कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने बजरंग दल की तरफ इशारा करते हुए कहा, "जो भी संगठन कर्नाटक में आतंक फैलाएगा या शांति भंग करने की कोशिश करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर प्रतिबंध लगाने की जरूरत पड़ेगी तो लगाएंगे. हालांकि प्राथमिकता पांच गारंटी को पूरा करना है, आरएसएस-पीएफआई का मुद्दा बाद में आएगा."


10 कानूनों को वापस लेगी सिद्धारमैया सरकार
इसके अलावा मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक ने बीजेपी की बोम्मई सरकार में बने कानूनों को खत्म करने की भी बात कही. उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार के समय बने हिजाब कानून, गो हत्या के खिलाफ कानून, धर्म परिवर्तन कानून जैसे करीब दस ऐसे कानून हैं जिन्हें वापस लिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी की सरकार उन सभी कानूनों और आदेशों को वापस लेगी, जो राज्य की आर्थिक प्रगति और समृद्धि को बाधित करते हैं."


प्रियांक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य कर्नाटक को फिर से अव्वल बनाना है और हम उस दिशा में कदम उठाएंगे.’’ बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने रिकॉर्ड 135 सीटों पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद के कई दिनों बाद सरकार का गठन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक उन आठ मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. इस दौरान डीके शिवकुमार कर्नाटक के अकेले डिप्टी सीएम बने. 


ये भी पढ़ें - 'कुछ लोग विदेश जाकर देश पर करते हैं छींटाकशी, आपने भारत की बात रखी'- जेपी नड्डा ने PM मोदी का किया स्वागत