Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हाल ही में इंडिया अलायंस में शामिल दलों के साथ आगामी आम चुनाव लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया था. इस समिति ने सीट बंटवारे से पहले अलग–अलग प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने का फैसला किया है.


इसके लिए राष्ट्रीय गठबंधन कमेटी पार्टी के स्थापना दिवस यानी 28 दिसंबर को होने वाली नागपुर रैली के बाद प्रदेश इकाइयों से फीडबैक लेगी. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद कमेटी जनवरी के पहले हफ्ते में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर फाइनल बात करेगी.


5 सदस्य समिति का गठन 
इससे पहले पार्टी ने मंगलवार (19 दिंसबर) को आगमी लोकसभा चुनाव के लिए इस 5 सदस्य समिति का गठन किया था. इस समिति की अध्यक्षता मोहन प्रकाश करेंगे. समिति में दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को भी शामिल किया गया.


इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक को भी समिति का हिस्सा बनाया गया है. समिति का उद्देश्य 2024 के संसदीय चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के साथ बातचीत करना है.


कांग्रेस ने घोषणापत्र समिति भी गठित की
इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को घोषणापत्र समिति गठित की इस कमेटी का नेतृत्व पी चिदंबरम करेंगे. टीएस सिंहदेव को इसका संयोजक बनाया गया है. इस कमेटी में प्रियंका गांधी, सिद्धारमैया और शशि थरूर जैसे नेताओं को भी शामिल किया गया है. 


लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस क्रम में कांग्रेस आलाकमान ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पार्टी के नेताओं बैठकें कीं.  


यह भी पढ़ें- 500 करोड़ के घोटाले से लेकर सिखों की आस्था को चोट पहुंचाने तक, इन विवादों से जुड़ा विवेक बिंद्रा का नाम