Randeep Surjewala On Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का 26 वें दिन गुरुवार (18 मई) को भी जारी है. पहलवानों की मांग बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की है. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार पर आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग सत्ता का दुरुपयोग करते हैं तो ब्रजभूषण जैसे लोगों को बल मिलता है. ब्रजभूषण जैसे लोग को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. सुरजेवाला ने कहा कि जब यह बेटे बेटियां देश के लिए मेडल लाते हैं तो मोदी जी फोटो खिचवाने के लिए आ जाते हैं, लेकिन इनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ नहीं बोलते .

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कांग्रेस बहन- बेटियों के साथ हर समय खड़ी रहेगी. हमारी बहन- बेटियों को न्याय मिले इसलिए ही में यहां कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर आया हूं.

पहलवान विनेश फोगाट ने केंद्र सरकार को  बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 21 मई तक का समय दिया है. इसके साथ ही फोगाट ने कहा है कि 21 मई के बाद जो एक्शन होगा हम देखेंगे.

बैनर और पोस्टर के साथ पहलवानों ने निकाला मार्चइसके पहले पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला था. प्रदर्शनकारी अपने विरोध मार्च के दौरान दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे और वहां माथा टेका.

पहलवानों ने ये विरोध मार्च 'देश की बेटियों को इंसाफ दो', '25 दिन से देश के चैंपियन सड़क पर' जैसे नारे के ​साथ लिखे हुए बैनर और पोस्टर के साथ  निकाला. इसमें लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें: Karnataka CM : इधर हुआ आधिकारिक ऐलान, उधर डीके शिवकुमार ने कर दिया ये ट्वीट, दी ये गारंटी