नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने देशभर में एनआरसी लागू किए जाने को लेकर कहा कि ये हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है. अमित शाह, नरेंद्र मोदी खुद घुसपैठिए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि एनआरसी की वजह से देशभर में लोग डरे हुए हैं.


अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''एनआरसी-एनआरसी नाम लेते लेते एक माहौल पैदा किया जा रहा है कि आम लोग सोच रहे हैं कि हमारा क्या होगा. सभी कागजात लेकर नहीं बैठे रहते हैं. क्योंकि ये हमारा देश है, वोट डालते हैं. गरीब-आदिवासी जो हैं, पढ़े-लिखे नहीं हैं. उनके पास कागजात है क्या? सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि रात का खाना कैसे होगा. कागजात के लिए सोचने का समय नहीं है. वो लोग डरे हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''वो दिखाना चाहते हैं कि मुसलमान को भगाएंगे. उन्हें भगाने का हिम्मत उनमें नहीं है. मुसलमान हमारे देश के नागरिक अगर हैं तो वो क्यों भागें? हिंदुस्तान सभी के लिए है. हिंदू-मुसलमान सभी के लिए है. सभी के सहयोग से हिंदुस्तान बना है. लेकिन वो दिखाना चाहते हैं कि हिंदू को रहने देंगे और मुसलमान को भगा देंगे. ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सभी का अधिकार समान है. मैं तो यह कह सकता हूं कि अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिए हैं. घर आपका गुजरात और आ गए दिल्ली तो आप खुद माइग्रेंट हैं.''


Explained: जानिए- देश का संविधान किसे नागरिक मानता है, क्या हैं कानून और प्रक्रियाएं


बता दें कि पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से डरने की जरूरत नहीं है और इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा था, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनआरसी की प्रक्रिया की निगरानी की जाती है. एनआरसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें ऐसा कहा जाए कि इसमें दूसरे धर्म के लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा. यह पूरे देश में लागू किया जाएगा और किसी को भी इससे डरने की जरूरत नहीं है."


अमित शाह ने कहा- असम के बाद देशभर में लागू होगा NRC