Congress Supported CM Ashok Gehlot: कांग्रेस (Congress) में अंदरूनी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अशोक गहलोत और पायलट की बीच चल रहा मनमुटाव किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. अब कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लेकर दिए गए सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने बुधवार (2 नवंबर) को कहा कि गहलोत ने भरे मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ नहीं की, बल्कि उन्हें आईना दिखाया है.


कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कहा कि गहलोत जी सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. उसी मंच से तब राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो नेहरू, मौलाना आजाद, अम्बेडकर और सरदार पटेल का देश है और जहां 70 साल बाद भी लोकतंत्र जिंदा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें लगता है कि गहलोत ने मोदी जी की तारीफ नहीं की, बल्कि उनको आईना दिखाया है. इससे ज्यादा बेइज्जती की बात नहीं हो सकती है. उसमें किसी को तारीफ कैसे दिख रही है, ये समझ में नहीं आ रहा है. 


कांग्रेस ने गहलोत का किया बचाव


कांग्रेस प्रवक्ता ने गहलोत का बचाव करते हुए कहा कि सचिन पायलट ने भी कई बार कहा कि आपस में मिलकर सरकार बनानी है. मीडिया में किसी बात को अलग तरह से पेश करना अलग बात है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वह फिर से दोहरा रही हैं गहलोत साहब ने पीएम मोदी को लेकर जो बयान दिया है वो उनकी घोर बेइज्जती करना है. 


पायलट का गहलोत पर कटाक्ष


सचिन पायलट ने सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने पर कटाक्ष करते हुए इस एक रोचक घटनाक्रम बताया और कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. पायलट ने तंज कसते यहां तक कह दिया कि मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह तारीफ की थी, बाद में क्या हुआ सब जानते हैं. 


सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजस्थान के संदर्भ में निर्णय लेने की जो बात है तो केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. पायलट ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस राजस्थान में राजनीतिक अनिर्णय की स्थिति को खत्म करें.  


पीएम मोदी ने की थी गहलोत की तारीफ


दरअसल, कांग्रेस के भीतर मची ये खलबली मंगलवार (1 नंवबर) को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में हुई सभा के बाद शुरू हुई. इस सभा में सीएम अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री मोदी ने मंच साझा किया था. पीएम मोदी ने इस मंच से सीएम गहलोत को मुख्यमंत्रियों में सबसे सीनियर बताते हुए उनकी तारीफ की थी. पीएम मोदी ने गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि वह सबसे सीनियर मुख्यमंत्री हैं और हम साथ काम कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि मानगढ़ में सीएम गहलोत और पीएम मोदी के बीच करीब 10 मिनट तक अकेले में चर्चा भी हुई थी. 


इसे भी पढ़ेंः- Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे को लेकर बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला, इन आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील