Comrade Balwinder Singh Sandhu Murder Case: शौर्य चक्र से सम्मानित कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की. एनआईए ने संधू की हत्या में शामिल दो आरोपियों की कई संपत्तियों को कुर्क किया है.


एनआईए (NIA) ने बयान जारी कर कहा, ''पंजाब (Punjab) में प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सदस्यों की संधू की हत्या की साजिश में शामिल दो आरोपियों की कई संपत्तियों को कुर्क किया गया है.''


एनआईए ने क्या कहा?
एनआईए ने बयान में आगे कहा, ''एसएएस नगर (मोहाली) में एक विशेष एनआईए अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने पीरन बाग गांव में और सलीमपुर एरियन गांव में संपत्तियां कुर्क की है. ये संपत्तियां गुरदासपुर जिले के रहने वाले आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की है.'' 


एनआईए ने कहा कि इसके अलावा, तरनतारन जिले के रहने वाले हरभिंदर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ ढिल्लों की जियोबाला गांव में स्थित जमीन भी कुर्क की गई है. एनआईए ने कहा कि मामले में ये कार्रवाई मंगलवार (19 मार्च, 2024) को की गई है. 






एनआईए की जांच में क्या सामने आया?
एनआईए ने कहा कि जांच में सामने आया कि हरभिंदर सिंह और उसके साथियों ने इंदरजीत सिंह की शौर्य चक्र विजेता कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू का पता जुटाने में सहायता की थी. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की तरफ से ये साजिश रची गई थी. 


गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा और सुखमीत पाल सिंह संधू की हत्या में शामिल हत्यार की सप्लाई करने में शामिल थे. सुखमीत आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे का करीबी है. एनआईए ने 26 जनवरी, 2021 से मामले की जांच कर रहा है. 


ये भी पढ़ें- RSS Leader Srinivasan Murder Case: NIA के हत्थे चढ़ा PFI की खूंखार यूनिट HIT SQUAD का मेंबर, आरएसएस नेता की हत्या से कनेक्शन