केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने RSS नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में PFI कार्यकर्ता शफीक को गिरफ्तार कर लिया है. 16 अप्रैल 2022 को श्रीनिवासन की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद से शफीक फरार था.


शफीक PFI की खूंखार यूनिट HIT SQUAD का गुर्गा है. PFI के बड़े नेता अशरफ केपी ने श्रीनिवासन की हत्या का जिम्मा शफीक को सौंपा था. अशरफ ने खुद कई हिंदू नेताओं की रेकी की थी. NIA का आरोप है कि सिद्दीकी कप्पन की सिफारिश पर कई बीजेपी, आरएसएस और हिंदू संगठनों के नेताओंको टारगेट करने के लिए पीएफआई की  HIT SQUAD तैयार की गई थी. 


16 अप्रैल 2022 को हुई थी श्रीनिवासन की हत्या


केरल के पलक्कड़ में 16 अप्रैल 2022 को आरएसएस नेता एसके श्रीनिवासन की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. बाइक से आए 6 हलवारों ने दिन दहाड़े बाइक से आकर श्रीनिवासन की दुकान में घुसकर उनपर हमला किया था. इस हमले में श्रीनिवासन की मौत हो गई थी. श्रीनिवासन की हत्या से एक दिन पहले पलक्कड़ में पीएफआई नेता एस सुबैर की हत्या कर दी गई थी. तब पुलिस ने श्रीनिवासन की हत्या को बदले में उठाया गया कदम बताया था.


शफीक को कोल्लम जिले से गिरफ्तार किया गया है. श्रीनिवासन की हत्या की साजिश में शामिल करीब 71 लोगों की पहचान हुई है. इस मामले में एनआई ने दो चार्जशीट भी दाखिल की हैं. इनमें से एक आरोपी की 2 जनवरी को मौत हो गई थी. जबकि साहिर केवी और जाफर भीमंतविदा को अक्टूबर 2023 और फरवरी 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है. 


शफीक मलप्पुरम जिले का रहने वाला है. वह पीएफआई के हिट स्क्वॉड का हिस्सा था, जिसने श्रीनिवासन की  हत्या को अंजाम दिया. एनआईए की जांच के मुताबिक, शफीक ने अशरफ केपी को शरण दी थी, जिसने पीएफआई नेतृत्व के निर्देशों पर अन्य नेताओं और सदस्यों के साथ साजिश को अंजाम दिया.