Bengaluru Metro Suicide: बेंगलुरु के अट्टीगुप्पे मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार (21 मार्च) को एक दर्दनाक घटना सामने आया. यहां ट्रैक पर आ रही मेटो ट्रेन के आगे कूदकर एक शख्स ने अपनी जान दे दी. अधिकारियों के मुताबिक मृतक छात्र का नाम ध्रुव ठक्कर है, जो मुंबई का रहने वाला है. वह नेशनल लॉ स्कूल में फर्स्ट ईयर का छात्र था.


कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ- पुलिस


अधिकारियों के मुताबिक अट्टीगुप्पे मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर हुए युवक की मौत के बाद मेट्रो रेल सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं. पुलिस के अनुसार मृतक का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर उस शख्स ने इतना बड़ा कदक्यों उठाया?


बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के मुताबिक यह घटना गुरुवार दोपहर 2:10 बजे हुई. इस हादसे के बाद पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गईं और ट्रेनें केवल मगदी रोड से व्हाइटफील्ड फील्ड के बीच संचालित की गई.


मेट्रो सेवाएं रही बाधित


मगदी रोड और चल्लाघट्टा के बीच सेवाएं निलंबित कर दी गईं. हालांकि, बाद में बीएमआरसीएल ने कहा कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई है और पुलिस की मंजूरी के बाद पर्पल लाइन पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हो गया है. इस हादसे के कारणों का पता करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी.


बेंगलुरु मेट्रो के ट्रैक पर कूदकर सुसाइड करने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि कुछ हफ्ते पहले केंगेरी मेट्रो स्टेशन के वियाडक्ट क्षेत्र में एक शख्स ने ट्रैक के आगे कूदकर अपने जान दे दी थी. उस समय राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाओं को रोक दिया गया था.


कुछ हफ्ते पहले ही हुआ था हादसा


ऐसा ही एक और हादसा जनवरी 2024 में हुआ जब ट्रेन मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो एक युवक ट्रैक पर कूद गया. हालांकि तुरंत ही उस युवक पर लोको पायलट की नजर पड़ी और उसे ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. ट्रेन ने उस व्यक्ति को आंशिक रूप से टक्कर मारी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ लिया था.


ये भी पढ़ें: सीमा हैदर और सचिन ने मनाई शादी की सालगिरह तो पाकिस्तान में बैठे पति ने शादी कराने वाले पंडित पर कर दिया केस, बारातियों को भी नहीं बख्शा