नई दिल्लीः देश में 25 मई से सेवा बहाली के बाद अब तक 1.08 लाख घरेलू उड़ानों का संचालन किया गया, जिसके जरिए एक करोड़ से अधिक यात्रियों ने सफर किया. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.


देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से लेकर 24 मई तक घरेलू यात्री उड़ानें रद्द रहीं. उसके बाद कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत उड़ानों का संचलान किया जा रहा है.


पुरी ने एक बयान में कहा कि घरेलू उड़ानें अब कोविड-19 काल से पहले के आंकड़ों की ओर बढ़ रही हैं. मंत्री ने कहा कि 25 सितंबर को कुल 1,393 घरेलू यात्री उड़ानों का संचालन किया गया.
उन्होंने कहा कि गत 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा बहाल होने के बाद से अब तक 1,08,210 उड़ानों के जरिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की.


यह भी पढ़ें-


इमरान खान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ यूएन से उगला जहर, कूटनीतिक लिहाज और मर्यादाओं की उड़ाई धज्जियां


CSK vs DC, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, चेन्नई को 44 रनों से हराया