Chinese Manjha Death: दिल्ली में चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) से आए दिन दुर्घटना हो रही है. आज एक और मौत हो गई है. नया मामला मानसरोवर पार्क इलाके के जहां कि रविवार दोपहर को स्कूटी से जा रहे अभिषेक (Abhishek) की मांझे से गलने कटने के बाद जान चली गई. दरअसल वह शालीमार गार्डन किसी काम से जा रहे थे कि घर से कुछ ही दूर नत्थू कालोनी फ्लाई ओवर पर मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई. बता दें कि अभिषेक का बालाजी नाम से टेंट हाउस था. वह अपने परिवार के साथ ज्योति कालोनी की आठ नंबर गली में रहते थे. घर में पिता मनोज कुमार, मां सीमा के अलावा तीन भाई और एक बहन है.
राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे से पहली मौत नहीं हुई है. कल ही नांगलोई के रहने वाले विपिन की जान चली गई थी. पिछले दिनों में कुल 3 लोगों को चाइनीज मांझे के कारण जान गंवानी पड़ी . एक एमबीए छात्र अभिनव की चीनी मांझे से इसी महीने गर्दन कट गई थी. इससे पहले 25 जुलाई को ही नार्थ वेस्ट दिल्ली के हैदरपुर फ्लाई ओवर के पास सुमीत नाम का युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. इलाज के दौरान सुमीत की भी मौत हो गई.
कब चाइनीज मांझे पर बैन लगा था?
साल 2016 में स्वतंत्रता दिवस के दिन दो अलग-अलग जगहों पर चाइनीज मांझे से जान चली गई थी. इस घटना के कुछ ही महीनों बाद दिल्ली सरकार ने मांझे पर एक अधिसूचना जारी कर बैन लगा दिया. जुलाई 2017 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने चीनी मांझे की बिक्री पर देश में बैन लगा दिया था. इसके बावजूद यह खुले आम बिक रहा है. हर साल इस चाइनीज मांझे से लोगों की जान जा रही है.
यह भी पढ़ें-