Labourers Missing In Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में नदी में डूबने से 19 मजदूरों (Labourers) की मौत की आशंका जताई जा रही है. ये मजदूर कुरुंग कुमे जिले में चीन बॉर्डर (China Border) के पास सड़क निर्माण के काम में लगे हुए थे. हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी तक एक मजूदर की मृत्यु की पुष्टि हुई है.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला उपायुक्त बेंगिया निघी ने कहा, "भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में 1 मृत और 18 अन्य मजदूर लापता हैं. एक सड़क परियोजना को लेकर 5 जुलाई के बाद से 19 मजदूर लापता हैं इनमें से ज्यादातर मज़दूर असम के थे."


ढांचागत परियोजनाओं के विशाल नेटवर्क का निर्माण
सीमा सड़क संगठन (BRO) पूर्वोत्तर राज्यों (Northeastern States) में ढांचागत परियोजनाओं (Infrastructural Projects) के एक विशाल नेटवर्क का निर्माण कर रहा है. इसी के तहत इन मजदूरों को भारत-चीन सीमा के पास एक दूरदराज के इलाके दामिन सर्कल में सड़क कार्यों को पूरा करने के लिए लाया गया था.


ईद की छुट्टी नहीं मिली तो पैदल घर के चल दिए मजदूर
दरअसल, ये मजदूर ईद के मौके पर अपने घर असम जाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर (Contractor) से छुट्टी मांगी. बताया जा रहा है कि बेंगिया बडो नाम के ठेकेदार ने इन मजदूरों को छुट्टी देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ये मजूदर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े. इन मजदूरों के कुमी नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है. फिरलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


बता दें पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो रही है. अरुणाचल प्रदेश समेत असम, मिजोरम आदि राज्यों में पिछले कुछ दिनों से नदियां उफान पर चल रही हैं. कई जिलों में बाढ़ आई हुई है.


यह भी पढ़ें:


Parliament Session: मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष


LAC Standoff: भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक में भी नहीं निकला ठोस समाधान, LAC पर स्थिरता बनाए रखने पर जताई सहमति